संगीन वारदात को अजाम देने की फिराक मे रात्री के समय घूम रहे चार युवकों को किया गिरफ्तार
एक अवैध लोडेड देशी पिस्टल एंव सात जिंदा कारतूस मय एक स्वीफट कार बरामद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
मेहाड़ा : महानिरीक्षक पुलिस रेंज सीकर सत्येंद्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज के निर्देशानुसार एवं सतीश वर्मा वृत्त अधिकारी खेतड़ी के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी राजवीर सिंह द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान के निर्देशानुसार आदतन टॉप 10, फरार, इनामी एवं वंचित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु चलाए गए विशेष अभियान में रात्री गस्त के दौरान टीम को क्षेत्र में संगीन वारदात को अंजाम देने के फिराक में रात्री के समय घूम रहे
चार युवको को एक अवैध देसी पिस्टल एवं सात जिंदा कारतूस व एक शिफ्ट कार को जब्त किया गया।
रात्रि गस्त के दौरान सूचना के आधार पर रामपुर, गोविंददास पूरा रोड रेलवे लाइन के पास पहुंचे जहां पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार दिखाई दी जिसमें बैठे लोग पुलिस वाहन को देखकर उक्त सफेद स्विफ्ट कर को लेकर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर उस कार को रोका गया और उसमे बैठे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम सर्वेश पुत्र उमेश जाति ब्राहमण उम्र 28 साल निवासी नारेडा कलां पुलिस थाना बहरोड़ जिला कोटपुतली बहरोड हाल निवासी एफ 262 शिव विहार कॉलोनी निमार्ण नगर जयपुर, विजय पुत्र महेन्द्र चौधरी जाति जाट उम्र 22 साल निवासी तुलसीपुरा थाना प्रागपुरा जिला कोटपुतली बहरोड, रोहित पुत्र राजवीर सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी डीगलाना पुलिस थाना माण्डन जिला कोटपुतली बहरोड, सुरजसिंह पुत्र विक्रम सिंह जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी नानकवास पुलिस थाना माण्डन थाना कोटपुतली बहरोड को गिरफ्तार किया गया। तथा एक अवैध लोडेड देशी पिस्टल एंव 7 जिंदा कारतूस व एक स्वीफट कार को जब्त किया गया। इस कार्यवाही में थाने के कांस्टेबल चौखाराम की विशेष भूमिका रही। जिनकी वजह से क्षेत्र में बड़ी वारदात होने से बच गई। यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो ये बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।
पुलिस टीम में थानाधिकारी राजवीरसिंह शेखावत, एचसी अशोक कुमार, कानि चौखाराम, मुशीराम, मयंक सागवान, कानि प्रमोद आदि शामिल थे।