मारपीट के मामले में चार गिरफ्तार:अपहरण कर बंधक बनाकर की थी मारपीट
मारपीट के मामले में चार गिरफ्तार:अपहरण कर बंधक बनाकर की थी मारपीट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : मारपीट व अपहरण के मामले में झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में नरेश कुमार पुत्र ताराचंद निवासी गुमाना का बास, थाना गुढ़ागौड़जी, रमेश कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी गोवाला, थाना सुलताना, आकाश पुत्र जयप्रकाश तथा नितेश कुमार पुत्र बुटीराम निवासी निवाड़ी भडौंदा कलां थाना बगड़ को पकड़ा है। आरोपियों ने 11 जनवरी को रात के समय अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहे भड़ौंदा निवासी सुनील कुमार के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर ले गए थे। सुनील अपने दोस्त को पिकअप गाड़ी से उसे घर छोड़ने जा रहा था।
रास्ते में बदमाशां ने बोलेरो गाडी आगे लगाकर सरियों और राड़ से पिकअप पर हमला कर दिया। फिर मारपीट करने ले गए थे। उसके बाद बदमाशों ने सुनील का अपहरण कर गुमाना का बास ले गए। वहा बंधक बनाकर फिर से मारपीट की। इस संबंध में पीड़ित सुनील कुमार ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दी थी। मुखबीर की सूचना पर पकड़ा थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पकड़ने के लिए गुमाना का बास, गुढ़ा व भडौन्दा कलां व आसपास के क्षेत्र में तलाश की गई। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को दस्तयाब कर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद आरोपियां को गिरफ्तार कर लिया।