खेतड़ी : 12 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होंगे समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया का शिक्षा विभाग पंचायती राज राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तर पर एक सर्वे के मुताबिक भामाशाह सम्मान समारोह का कार्यक्रम दीप स्मृति सभागार जयपुर में 12 अक्टूबर को आयोजित होगा जिसमें खेतड़ी के युवा नेता एवं भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया को भामाशाह सम्मान समारोह के रूप में सम्मानित किया जाएगा जो कि एक राजस्थान स्तर पर इनके द्वारा व्यापक तरीके से भामाशाह का कार्य किये गये, जिसमें खेतड़ी में ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया साथ ही ग्रामीण परिवेश में स्थित विद्यालयों को गोद लेकर उन्होंने विकास के नए आयाम स्थापित किए तथा शिक्षण संस्थाओं में अनेक निर्माण कार्य व बच्चों की पढ़ाई के लिए संसाधन व सामग्री उपलब्ध करवाई इस सेवा को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर पर इनको 12 अक्टूबर को पंचायती राज विभाग प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। समय-समय पर उनके द्वारा विद्यालयों में अनेक विकास कार्य किए जाते रहे हैं वर्तमान में एक नई योजना 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी जिन्होंने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है उनको 15 नवंबर को आईपैड वितरण किया जाएगा बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में सदैव तत्पर रहते हैं राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने की सूचना पर खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के अनेक लोगों ने बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की।