[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ANM, GNM, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित हुई:अभ्यर्थियों को पहली बार मिलेगा पांचवा ऑप्शन, खाली छोड़ने पर होगी नेगेटिव मार्किंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़देशराजस्थान

ANM, GNM, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित हुई:अभ्यर्थियों को पहली बार मिलेगा पांचवा ऑप्शन, खाली छोड़ने पर होगी नेगेटिव मार्किंग

ANM, GNM, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित हुई:अभ्यर्थियों को पहली बार मिलेगा पांचवा ऑप्शन, खाली छोड़ने पर होगी नेगेटिव मार्किंग

जयपुर : राजस्थान के युवाओं का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने नर्स भर्ती, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती और कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। तीनों भर्ती परीक्षाएं 3-4 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके एडमिट कार्ड जनवरी के आखिरी सप्ताह में जारी होंगे। वहीं, बोर्ड द्वारा पहली बार अभ्यर्थियों को पांचवा विकल्प भी दिया जाएगा। 2 लाख से ज्यादा लोग इस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोजित तीनो भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रत्येक सवाल के जवाब के तौर पर 4 के स्थान पर 5 विकल्प देने का फैसला किया है। ऐसे में अगर अभ्यर्थी 4 में से कोई विकल्प नहीं भरता है। उसे 5वां विकल्प भरना होगा। ऐसा नहीं करने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी किया गया है।

पांचवें विकल्प के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त वक्त भी दिया गया

बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को पांचवें विकल्प के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त वक्त भी दिया गया है। इसमें वह सवालों के जवाब को अच्छे से जांच 5वां विकल्प भर सकेंगे। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी ने 10% से अधिक सवालों में 5वां विकल्प नहीं भरा। उसे अयोग्य भी घोषित कर दिया जाएगा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- भर्ती परीक्षाओं को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस प्रक्रिया को अपनाया है, ताकि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को निर्विवाद बनाया जा सके।

तीनों भर्ती परीक्षाओं में 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे

तीनों के आवेदन की प्रक्रिया पिछले साल शुरू हुई थी। पिछले साल ही अक्टूबर से पहले ही तीनों की प्रक्रिया खत्म हो गई थी। इसके बाद से ही भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए 18816, नर्स के लिए 71474 और कृषि पर्यवेक्षक के लिए 1,47,041 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

ये रहेगा शेड्यूल

भर्ती का नाम पद समय
संविदा नर्स (GNM) भर्ती 2023 2338 3 फरवरी (सुबह 10 से 11:30 बजे तक)
संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती 2023 3058 3 फरवरी (दोपहर 3 से 4:30 बजे तक)
कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2023 450 4 फरवरी (सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक)

Related Articles