सेक्स चैटिंग का वीडियो X पर किया शेयर:युवती ने पुलिस को टैग कर सुसाइड की दी धमकी, युवक गिरफ्तार
सेक्स चैटिंग का वीडियो X पर किया शेयर:युवती ने पुलिस को टैग कर सुसाइड की दी धमकी, युवक गिरफ्तार
सवाई माधोपुर : एक युवक और एक युवती ने पहले तो वीडियो कॉल के जरिए पर सेक्स चैटिंग की। इसके बाद लड़की ने सोशल साइट X (TWITTER) पर इस चैटिंग का वीडियो शेयर कर दिया और सुसाइड की धमकी भी दे डाली। इतना ही नहीं इस धमकी में राजस्थान पुलिस को टैग भी किया। इसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला सामने आया है सवाई माधोपुर में।
दरअसल सोशल साइट X (TWITTER) पर सोमवार शाम को ये पूरा घटनाक्रम देखने को मिला। सोशल साइट X (TWITTER) एक पिंकी नाम के हैंडल से एक अश्लील वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए लड़की ने राजस्थान पुलिस को टैग किया। साथ ही लिखा कि सवाई माधोपुर के रहने वाले आकाश खंगार नाम के लड़के को पुलिस जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करें। लड़की ने गिरफ्तारी नहीं होने पर आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली।
इसके बाद जिला पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सवाई माधोपुर कोतवाली थाना पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। आनन-फानन में पुलिस ने युवक को तलाश किया। इसके बाद सवाई माधोपुर शहर निवासी युवक आकाश को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार युवक पेशे के ड्राइवर है।
फेसबुक मैसेंजर पर लड़की ने की थी चैट
सोशल साइट X (TWITTER) पर डाले गए 1 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में युवती और युवक दोनों ही सेक्स चैट करते हुए दिखाई दिए। कोतवाली थानाधिकारी प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक के फेसबुक मैसेंजर पर एक लड़की ने चैट की थी। जिसने उससे उसका वाट्सऐप नम्बर मांगा था। वाट्सऐप नम्बर पर दोनों के बीच सेक्स चैट भी हुई थी, जिसके बाद लड़के ने उस नम्बर को ब्लॉक कर दिया था। नम्बर ब्लॉक होने पर लड़की ने सोशल साइट X (TWITTER) पर आत्महत्या की धमकी दे डाली। इसके चलते जिला पुलिस तुरंत एक्शन में नजर आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
सेक्स चैट से बचे
मामले को ध्यान में रखते हुए CO सिटी दीपक खण्डेलवाल ने अपील कि है कि युवक-युवतियों को सेक्स चैट और इस तरह की अश्लीलता से बचना चाहिए। आजकल ऐसे वीडियो रिकार्ड कर लोगों को ब्लैकमेल करने का गिरोह सक्रिय है, जो लोगों के वीडियो बनाकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता है। इसलिए लोगों को सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो कॉल से उचित दूरी बनानी चाहिए, जिससे धोखाधड़ी से बचा जा सके।