[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायकों में जुबानी जंग:अब रफीक खान बोले-बालमुकुंदाचार्य किन दुकानों से वसूली करते हैं, उसकी सूची नहीं है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधायकों में जुबानी जंग:अब रफीक खान बोले-बालमुकुंदाचार्य किन दुकानों से वसूली करते हैं, उसकी सूची नहीं है

विधायकों में जुबानी जंग:अब रफीक खान बोले-बालमुकुंदाचार्य किन दुकानों से वसूली करते हैं, उसकी सूची नहीं है

बालमुकुंदाचार्य; रफीक के क्षेत्र में देर रात तक खुलती हैं शराब दुकानें, रफीक खान; शराब से आपत्ति है तो बिक्री बंद करवा दें विधायक
हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने आदर्शनगर विधायक रफीक खान की ओर से शराब की दुकानों से वसूली करने के आरोप मामले में पलटवार किया है। बालमुकुंदाचार्य ने कहा है कि आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक की मिलीभगत से रात 10:30 बजे तक शराब की दुकानें खुलती हैं। इससे लोग परेशान हैं।

20 दिन पहले मैं जामडोली गया था। निकलते समय रास्ते में लोगों और छात्रों ने मुझे रोक लिया और रात 10:30 बजे तक खुली शराब की दुकान पर ले गए। मैंने मौके पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को दुकान बंद कराने के निर्देश दिए थे। लोगों का कहना था कि देर रात तक शराब की दुकान खुलती है, पास में स्कूल चलता है।

शराब बिक्री की वजह से बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। देर रात तक खुलने वाली दुकान को बंद कराने की वजह से रफीक खान को परेशानी हो रही है। मांस और शराब कोई भी पीए और खाए, इसमें मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन कानून सबके लिए समान है। इसकी पालना होना जरूरी है। वहीं, आदर्श नगर विधायक रफीक खान का कहना है कि विधायक बालमुंकदाचार्य को शराब की दुकानों से आपत्ति है तो दुकानदारों को परेशान करने की जगह सरकार से कहकर प्रदेश में शराब बिक्री पर पाबंदी लगवा दें। विधायक किन दुकानों से वसूली करते हैं। इसकी सूची मेरे पास नहीं है।

विधायक रफीक खान के विरोध में उतरे व्यापारी, रविवार को नहीं लगने देंगे हटवाड़ा
संजय बाजार में लगने वाले हटवाड़ा को लेकर अब व्यापारी विरोध में उतर आए हैं। हटवाड़ा लगने के विरोध में सोमवार को संजय बाजार व्यापार मंडल समिति की ओर से बैठक बुलाई गई। इसमें जयपुर व्यापार महासंघ और जयपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

व्यापारियों ने आदर्श नगर विधायक रफीक खान के प्रति नाराजगी जताई। समिति अध्यक्ष सुरेश लश्करी ने बताया कि संजय बाजार में रविवार को लगने वाला हटवाड़ा को निगम अधिकारियों हाईकोर्ट के आदेश के तहत हटवा रहे हैं, लेकिन विधायक रफीक ने लोगों के साथ विरोध करके कार्रवाई को रुकवा दी। विधायक ने ऐसा करके सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न की है। बैठक के बाद व्यापारियों ने भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रवि नैय्यर से मुलाकात की। बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गाेयल,महामंत्री सुरेंद्र बज, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित संचोरा सहित हुकम चंद, अमित जोशी, मिंतर सिंह राजावत भी मौजूद रहे।

व्यापारियों ने कहा, हाईकोर्ट के आदेश के तहत संजय बाजार में नहीं लग सकता हटवाड़ा, धरना-प्रदर्शन करेंगे
समिति के महासचिव विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि अगर अगले रविवार को संजय बाजार में हटवाड़ा नहीं लगने देंगे। प्रशासन उसी हिसाब से कार्रवाई सुनिश्चित करें। अगर हटवाड़ा लगता है तो जयपुर व्यापार महासंघ और जयपुर व्यापार मंडल की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles