812वें उर्स में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर पेश:बुलंद दरवाजे पर पढ़ा गया संदेश, कहा- ‘देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं’
812वें उर्स में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर पेश:बुलंद दरवाजे पर पढ़ा गया संदेश, कहा- 'देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं'

अजमेर : ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर पेश की गई। चादर लेकर दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान जयपुर से अजमेर पहुंचे। दरगाह में चादर पेश करने के बाद बुलंद दरवाजे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश पढ़ा गया। इस दौरान जिला पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त रहे।
चादर पेश कर देश में अमन चैन, शांति और भाईचारा बना रहे,इसे लेकर दुआ की है। दरगाह कमेटी की ओर से सभी का बुलंद दरवाजे पर दस्तारबंदी कर स्वागत किया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
बुलंद दरवाजे पर पढ़ा गया संदेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में कहा- हर्ष का विषय है कि महान सूफी संत ख्वाजा मोहनुद्दीन चिश्ती जी के 812वें उर्स का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालु भाग लेने के लिए अजमेर शरीफ पहुंच रहे हैं। ख्वाजा साहब ने दुनिया को आपसी भेदभाव भुलाकर सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का संदेश दिया।
उर्स में सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोग श्रद्धा भाव से शामिल होते हैं। मैं 812वें उर्स के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं एवं अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से ख्वाजा साहब के दरगाह पर अकीदत के पुष्प एवं चादर पेश करता हूं।