ऊंट उत्सव के अंतिम दिन रायसर में रौनक:देशी और विदेशी सैलानियों के बीच होगी कबड्डी और रस्साकस्सी, रात में नूरा सिस्टर्स और रेणुका पंवार का शो
ऊंट उत्सव के अंतिम दिन रायसर में रौनक:देशी और विदेशी सैलानियों के बीच होगी कबड्डी और रस्साकस्सी, रात में नूरा सिस्टर्स और रेणुका पंवार का शो

बीकानेर : अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के अंतिम दिन बीकानेर के रायसर गांव में रौनक रहेगी। यहां देशी और विदेशी सैलानियों के बीच कई रस्साकस्सी और कबड्डी जैसे स्थानीय खेलों की प्रतियोगिताएं होगी। वहीं शनिवार को करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण प्रतियोगिता को लेकर विवाद हो गया। जिस पर पर्यटन विभाग ने चुप्पी साध ली है।
रविवार को रायसर गांव में ही सभी आयोजन होंगे। अंतिम यहां देशी और विदेशी पर्यटकों के साथ ग्रामीण खेलों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान रस्साकस्सी होगी, जिसमें एक तरफ देशी पर्यटक होंगे, वहीं दूसरी तरफ विदेशी पर्यटक होंगे। ग्रामीणों और सैलानियों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता भी होगी। रेसलिंग, खो-खो, विदेशी सैलानियों के लिए साफा बांधना, भारतीय परंपरा में विवाह आयोजन, महिलाओं की मटका प्रतियोगिता, धोरों में स्थानीय व विदेशी कलाकारों के बीच दौड़ होगी। इसी दिन दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े छह बजे तक मिट्टी से चित्र बनाने की प्रदर्शनी, हेंडीक्राफ्ट शो, एयर बैलून, केमल सफारी, हॉर्स रेस होंगे। रायसर में ही रात में सिद्ध समाज की ओर से फायर डांस होगा। सुल्ताना (नूरा सिस्टर्स) और रेनुका पंवार की ओर से रंगारंग प्रस्तुति होगी।
इससे पहले शनिवार रात डॉ. करणी सिंह स्टेडिमय में अनेक आयोजन हुए। इस दौरान मिस्टर इंडिया, मिस मरवण जैसी प्रतियोगिताओं में बीकानेर के युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान परिणाम को लेकर कुछ प्रतिभागियों ने विरोध दर्ज कराया। उनका आरोप है कि परिणाम घोषित करने में भेदभाव किया गया है। एक प्रतियोगी को पहले विजयी घोषित किया गया लेकिन बाद में रिजल्ट बदल दिया।