जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को

नीमकाथाना : जिले के पाटन स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए चयन प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। प्राचार्य हरी प्रसाद बैरवा ने बताया कि परीक्षा नीमकाथाना एवं सीकर जिले के 19 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित कि जायेगी। परीक्षा का समय सवेरे 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। अभ्यर्थी वेबसाइट www.nvs.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए जिस ब्लॉक में आवेदन किया है इस ब्लॉक में उनकी परीक्षा आयोजित की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों को सवेरे 10.30 बजे आधार कार्ड, प्रवेश -पत्र एवं नीला/काला बॉल प्वाईंट पेन साथ में लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाईन नंबर 9416504159 एवं 7014947545 पर कार्यालय समय सवेरे 9 बजे से सांय 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।