घर-घर बाँटे राम मंदिर के अक्षत व चित्र
घर-घर बाँटे राम मंदिर के अक्षत व चित्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार
खेतड़ी : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व उद्घाटन समारोह को लेकर घर-घर अक्षत व राम मंदिर का चित्र बांटने के अभियान में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट खेतड़ी के कार्यकर्ताओं ने भी संघ व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सहयोग किया। इस अवसर पर संघ कार्यकर्ता एडवोकेट संजय सुरोलिया, अशोक कुमार, नवीन टैलर, विश्व हिंदू परिषद के दिनेश सोनगरा व लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के खेतड़ी तहसील प्रभारी सुनील कुमार, रामकिशन रोहिल्ला, ज्योति भारद्वाज, शशि सैनी, रानी सरकार, कविता आदि ने मिलकर कोलिहान नगर, ज्वाला नगरी, आराम नगर धोबी घाट आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण दिया तथा 22 जनवरी को दोपहर में मोहल्ले के मंदिरों भजन कीर्तन करने तथा सायंकाल घरों में दीपक जलाकर दिवाली मनाने का निवेदन किया ।