इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति पर आधारित प्रदर्शनी:उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया उद्घाटन; कल सेमीनार में उपराष्ट्रपति होंगे शामिल
इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति पर आधारित प्रदर्शनी:उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया उद्घाटन; कल सेमीनार में उपराष्ट्रपति होंगे शामिल

जयपुर : इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद की ओर से आज देर शाम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति पर आधारित प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी का उदघाटन उप मुख्यमंत्री प्रेम कुमार बैरवा ने किया। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे। इस प्रदर्शनी में इलेक्ट्रोपैथी के उद्धव, विकास, दवाओं के परिणाम, वैज्ञानिक परीक्षण, रिसर्च पेपर, न्यायालय के मत, मान्यता के प्रयास, राजस्थान का एक्ट एवं इस पद्धति के विकास में सहायक लोगों सहित अनेक अच्छी जानकारियां को दर्शाया गया है।
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष हेमंत सेठिया ने बताया कि शनिवार 13 जनवरी को इलेक्ट्रोपैथी सेमिनार का आयोजन भी करवाया जाएगा। सेमीनार सुबह 11.15 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मुख्य सभागार में होगी। इस राष्ट्रीय सेमिनार के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे, वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पधारेंगे।
सेठिया ने बताया कि इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक काउंट सीजर मैटी के जन्मदिवस को दुनियाभर में इलेक्ट्रोपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी अवसर पर जयपुर में इलेक्ट्रोपैथी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार का विषय “रिनल डिजीज एंड इलेक्ट्रोपैथी अप्रोच” है।