ताइक्वांडो प्रोफेशनल लीग में खेलेगें जेजेटी के तीन खिलाड़ी:हैदराबाद में होगी प्रतियोगिता, 14 जनवरी तक चलेगी
ताइक्वांडो प्रोफेशनल लीग में खेलेगें जेजेटी के तीन खिलाड़ी:हैदराबाद में होगी प्रतियोगिता, 14 जनवरी तक चलेगी

झुंझुनूं : जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं के तीन खिलाड़ियों का ताइक्वांडो प्रोफेशनल लीग में चयन हुआ है। ये प्रतियोगिता आईपीएल, प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर हैदराबाद में आयोजित हो रही है। 12 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगी। इसमें देश के अलग-अलग शहरों के नाम पर बनी 12 टीमें आमने-सामने होंगी। इस लीग में जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें यशराज गोहिल जयपुर एसेसिनेशन टीम से जुडेगा।
शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल डॉ. मनोज गोयल ने बताया कि 63 किलोग्राम भारवर्ग में ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी चैंपियन नितेश श्रीनगर की टीम, 68 किलोग्राम भारवर्ग में ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी चैंपियन अजय कुमार हैदराबाद इम्मोर्टल टीम व 74 किलोग्राम भारवर्ग में ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी चैंपियन यशराज गोहिल जयपुर एसेसिनेशन टीम से लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
शुक्रवार ये खिलाड़ी हैदराबाद के लिए रवाना हुए। युनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाला, प्रेजिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल व रजिस्टार डॉ. अजीत कुमार ने अपने खिलाडियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।