Glowing Skin: बड़े काम का है संतरे का छिलका, फायदे सुनकर आप भी नहीं चाहेंगे फेंकना
Homemade Orange Peel Face Packs: अगर आप भी अपने फेस को ग्लोइंग और क्लियर बनाना चाहते हैं तो संतरे के छिलकों से बने फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं।

Glowing Skin Tips in Hindi: ग्लोइंग और क्लीयर स्किन पाने के लिए लोग काफी महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ घरेलू चीजें, जो आपकी रसोई में ही मौजूद होती हैं, स्किन केयर प्रोडक्ट बन सकती हैं। ऐसी ही एक खास चीज है, संतरे के छिलके और उनका पाउडर, जिसमे एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है। आज हम आपको संतरे के छिलके के कुछ DIY बताने जा रहे हैं।
गुलाब जल और संतरे के छिलके का फेस मास्क
गुलाब जल और संतरे के छिलके के पाउडर के फेस मास्क से स्किन पर काफी निखार आ सकता है। दोनों चीजों को एक साथ मिलाएं और एक पेस्ट बनाएं। उसके बाद इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। धोने से पहले इसे 20 मिनट तक लगाकर रखें।
संतरे के छिलके का पाउडर और दही का मास्क
आप इस DIY से ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बस 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर को एक बड़े चम्मच दही के साथ मिलाना होगा।
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड के कारण यह फेस पैक न केवल डल स्किन को रिमूव (Glowing Skin Tips) करेगा, बल्कि संतरे के छिलके के पाउडर में विटामिन-सी भी मिलता है। पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।
दलिया और संतरे के छिलके का स्क्रब
इस फेस पैक के लिए बारीक पिसी हुई ओटमील और संतरे के छिलके के पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाएं। एक्सफोलिएटिंग स्क्रब बनाए। इसे अपने चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें। यह DIY स्क्रब आपकी स्किन से सारी डल (Glowing Skin Tips) स्किन को हटा देगा, जिससे आपकी स्किन तरोताजा और चमकदार दिखेगी।
Disclaimer: Janmanas Shekhawati की ओर से इस खबर को सिर्फ जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। इसे लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा। इसे अपनाने से पहले और अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह जरूर लें।