[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थड़ी संचालकों से तय बाजारी लेने का प्रस्ताव खारिज:उदयपुरवाटी पालिका की बैठक में फैसला – घरों, दुकानों, होटलों और मैरिज गार्डन से लेंगे यूजर चार्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

थड़ी संचालकों से तय बाजारी लेने का प्रस्ताव खारिज:उदयपुरवाटी पालिका की बैठक में फैसला – घरों, दुकानों, होटलों और मैरिज गार्डन से लेंगे यूजर चार्ज

थड़ी संचालकों से तय बाजारी लेने का प्रस्ताव खारिज:उदयपुरवाटी पालिका की बैठक में फैसला - घरों, दुकानों, होटलों और मैरिज गार्डन से लेंगे यूजर चार्ज

उदयपुरवाटी : नगर पालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को जोरदार हंगामेदार रही। बहस और हंगामे के बीच चेयरमैन रामनिवास सैनी द्वारा रखे गए कुछ प्रस्ताव गिर गए और ज्यादातर प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हो गए।

बैठक में सबसे पहले नव निर्वाचित विधायक भगवानाराम सैनी का स्वागत किया गया। इसके बाद प्रस्तावों पर चर्चा शुरू हुई। बैठक में ऑटो टिपर व मोबाइल टॉयलेट खरीदने तथा तहसील के पीछे नगर पालिका की जमीन का सीमा ज्ञान कराके चार दिवारी निर्माण का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हो गया।

शौचालय निर्माण के प्रस्ताव पर कुछ पार्षदों ने तर्क दिया कि शहर का दुबारा सर्वे करवाया जाए व जिन घरों में शौचालय नहीं बने हुए हैं उनके घरों में शौचालय बनाने के लिए पालिका द्वारा अनुदान दिया जाना चाहिए। घर-घर कचरा संग्रहण के लिए अनुबंध के प्रस्ताव पर पार्षद संदीप सोनी ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन सिर्फ अपने कमिशन के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहा है। गोविंद वाल्मीकि ने कहा कि वर्तमान ठेका प्रणाली ज्यादा अच्छी है। नया बोर्ड गठित होते ही मासिक 15 लाख रुपए खर्च किए जा रहे थे। दूसरे साल 11 लाख रुपए मासिक और फिलहाल 8 लाख रुपए मासिक पर ठेका चल रहा है। ठेके का नया सिस्टम करने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा। जमादार के दो पद स्वीकृत करने सहित ज्यादातर प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हो गए।

ईओ वर्षा चौधरी ने कहा कि पालिका में स्टॉफ की कमी है जिसके चलते रोजमर्रा का काम प्रभावित हो रहा हैं। पार्षद राजेंद्र मारवाल व पूर्व चेयरमैन रूड़मल सैनी ने कहा कि नगर पालिका से स्टॉफ के लिए प्रस्ताव भेजा जाए तथा पूरा प्रयास करके स्टॉफ कर्मचारी लगवाने पर जोर देना चाहिए।

ठेले वालों से प्रतिदिन वसूली का प्रस्ताव गिरा
पालिका मंडल की बैठक में चेयरमैन रामनिवास सैनी ने प्रस्ताव रखा कि ठेले वालों से प्रतिदिन 10 रुपए तय बाजारी वसूल की जानी चाहिए। पार्षद संदीप सोनी, श्यामाराम सैनी, पिंटू स्वामी आदि ने विरोध शुरू किया तो सभी पार्षदों ने सर्व सम्मति से ठेले वालों से वसूली के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। घरों से मासिक 50 रुपए यूजर चार्ज के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। बैठक में दुकानों से प्रतिमाह एक सौ रुपए, होटलों से एक हजार रुपए और मैरिज गार्डन आदि से तीन हजार रुपए मासिक यूजर चार्ज वसूलने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया।

पार्षद उमेश कुमावत, सीताराम जांगिड़, संदीप सोनी, घनश्याम स्वामी आदि ने कहा कि जब तक दुकानदारों को सुविधा नहीं दी जाएगी तब तक कोई दुकानदार यूजरचार्ज नहीं देगा। बैठक में विधायक भगवानाराम सैनी ने कहा कि नगर पालिका की साधारण सभा में उनका पहला अनुभव है लेकिन शहर का सौंदर्य और सुरक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार बनाए जाने चाहिए।

बैठक में पार्षद अब्दुल अजीज कच्छावा, विश्वेश्वर लाल सैनी, अजय तसीड़, शिशुपाल सैनी, दिनेश सैनी और तेजस छीपा आदि ने भाग लिया।

Related Articles