पुलिस पर हमले का वांछित आरोपी गिरफ्तार:9 माह पहले रणिया गैंग ने मांडवा पुलिस पर किया था जानलेवा हमला
पुलिस पर हमले का वांछित आरोपी गिरफ्तार:9 माह पहले रणिया गैंग ने मांडवा पुलिस पर किया था जानलेवा हमला

उदयपुर : उदयपुर की मांडवा थाना पुलिस पर हथियारों सहित जानलेवा हमला कर हथियार लूटने वाले रणिया गैंग के एक और शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 9 माह से पुलिस से बचता हुआ फरार चल रहा था। कोटड़ा थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह चम्पावत ने बताया कि वांछित आरोपी 28 वर्षीय होमा उर्फ सोमाराम पुत्र मीनीया निवासी कूकावास को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपी को कोटड़ा के नयावास स्थित वैराकातरा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। आरोपी जंगल में छिपा फिर रहा था। आरोपी से आगे मामले में पूछताछ की जा रही है । जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बता दें, करीब 9 माह पहले हिस्ट्रीशीटर रणिया और उसकी गैंग के सदस्यों ने मांडवा थाना पुलिस पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें थानाधिकारी सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
इस दौरान बदमाशों ने पुलिस से हथियार भी छीन लिए और उन पर फायरिंग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने रणिया सहित उसकी गैंग के एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस इस गैंग से जुड़े बाकी शेष रहे आरोपियों को पकड़ने की तलाश में जुटी है।