होटल मैनेजर की एक्सीडेंट में मौत:कतर से 2 महीने पहले लौटे थे, बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
होटल मैनेजर की एक्सीडेंट में मौत:कतर से 2 महीने पहले लौटे थे, बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

अलवर : अलवर के सदर थाना क्षेत्र के किथुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार होटल मैनेजर की मौत हो गई। युवक दो महीने पहले ही गांव आया था।
सदर थाना क्षेत्र के किथुर का बास निवासी वतन चौधरी (30) की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके भाई ने बताया कि वतन पहले से कतर में होटल में बतौर मैनेजर नौकरी कर रहे थे। वह 10 जनवरी की शाम को अपने घर से बाइक से बाजार जाने के लिए अलवर की तरफ आ रहे थे। गांव से कुछ ही दूरी पर तेज गति से आ रहे वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वाहन का पता लगाने में पुलिस लगी है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।