माउंटआबू : प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंटआबू में ठंड का कहर लगातार जारी है। बीते कई दिनों से यहां लगातार तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं तथा गुरुवार को न्यूनतम तापमान -3 डिग्री पर पहुंच गया।
अरावली पर्वत मालाओं से घिरे माउंटआबू में बीते कई दिनों से तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं। सवेरे धूप निकलने तक धुंध एवं ओस का वातावरण बना रहता है। इससे इस दौरान सवेरे देर तक मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहता है। शाम को सूर्यास्त के बाद ठंड होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं।
लगातार पड़ रही ठंड के चलते पोलोग्राउंड, ओरिया, शेरगांव, उतरज, अचलगढ़ एवं देलवाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में खुले मैदानों में लगे घास एवं पेड़-पौधों के साथ बाहर खड़े वाहनों पर बर्फ जम रही है। माउंटआबू घूमने आ रहे पर्यटक इस खुशनुमा वातावरण का खूब मजा ले रहे हैं।