[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Politics: पॉवर शेयरिंग पर पायलट बोले- पांच साल तक जो मेहनत किरोड़ी ने BJP के लिए की, उसका फल उन्हें नहीं मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

Politics: पॉवर शेयरिंग पर पायलट बोले- पांच साल तक जो मेहनत किरोड़ी ने BJP के लिए की, उसका फल उन्हें नहीं मिला

कांग्रेस सरकार में जिस पॉवर शेयरिंग को लेकर पांच साल तक अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच घमासान छिड़ा रहा। उसी विवाद की छाया अब बीजेपी पर भी पड़ती नजर आ रही है। विपक्ष में रहते हुए लगातार मुखर रहने वाले बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा अब सत्ता आने के बाद खामोश हैं।

जयपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट का किरोड़ीलाल मीणा को कमजोर महकमे बांटे जाने को लेकर तंज कसा है। सचिन पायलट ने कहा कि जैसे विभाग बांटे हैं, वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेषाधिकार है।

पायलट ने कहा, किरोड़ीलाल मीणा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने पांच साल सड़क पर उतर कर संघर्ष किया। पायलट बोले, किरोड़ीलाल मीणा के समर्थक क्या उम्मीद लगाए बैठे थे, उम्मीद थी कि उन्हें बड़ा पद मिलेगा। लेकिन जो विभाग दिया गया, वह काट-छांट कर दिया। बहुत सीमित कृषि विभाग दिया गया, बाकी विभाग नहीं दिए गए। निर्णय सरकार और बीजेपी का है। लेकिन ऐसा दिखता है कि जो मेहनत किरोड़ीलाल मीणा ने भाजपा के लिए की थी, उसका फल उन्हें नहीं मिला, उनके साथ न्याय नहीं हुआ है।

खराड़ी के बहाने गहलोत पर भी वार
वहीं, सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार के मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बयान पर भी निशाना साधा। लेकिन साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी वार किया। पायलट बोले, मंत्रियों को बहुत सोच समझ कर बोलना चाहिए। बड़े पद पर बैठे कई लोगों की जुबान फिसलती है, सरकार अभी नई बनी है और बहुत कुछ करना बाकी है। सरकार की शुरुआत में ही दिक्कतें पैदा हो रही हैं।

Related Articles