भीष्ण सर्दी में गर्म वस्त्र , धूप एवं बरसात से बचाव हेतु छत्री वितरण वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चन्द्रकान्त बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सुल्ताना केंद्र द्वारा संस्था अध्यक्ष नवल किशोर अग्रवाल के सौजन्य से भीष्ण सर्दी से बचाव हेतु सर्दी से ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों को चयनित कर 101 गर्म कंबल वितरण किए गए, उपरोक्त कार्यक्रम में नवल किशोर गोयल, प्रदीप सिंह सौरभ गोयल रामकृष्ण पारीक महावीर जांगिड़ अनिल कुमार गोयल, अनिल कुमार सोनी, दयानंद, मनोज कुमार किठानीया, उत्तम कुमार अग्रवाल, सुनील मोदी, श्याम सिंह, संजय जांगिड़, राकेश बोरान, सुरजीत कुमार धायल, काफी संख्या में वीर एवं वीराए उपस्थित रहे।
अध्यक्ष वीर नवल किशोर गोयल धूप एवं बरसात से बचाव हेतु छत्री वितरण
महावीर इंटरनेशनल सुल्ताना केंद्र द्वारा अपेक्स द्वारा आवंटित सुकून की छांव कार्यक्रम के अंतर्गत धूप से बचाव हेतु एक सड़क किनारे पर जरूरतमंद परिवार टी स्टॉल का कार्य करने वाले को राहत पहुंचाते हुए एक छतरी भेंट की गई, जिससे गर्मी एवं बारिश से बचाव हो सकेगा, उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष नवल किशोर अग्रवाल, प्रदीप सिंह सौरभ गोयल रामकृष्ण पारीक महावीर जांगिड़ अनिल कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार कीठानिया, उत्तम कुमार अग्रवाल, सुनील मोदी, श्याम सिंह, दयानंद, संजय जांगिड़, राकेश बोरान, एवं काफी संख्या में वीर एवं वीराए उपस्थित रहे।