सिंघाना : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। झुंझुनूं जिले के जसरापुर गांव की बेबिका पुत्री अरुण संघई ने सीए की फाइनल परीक्षा पास कर सीए बन गई है। बेबिका ने स्कूली शिक्षा सिंघाना व मुंबई से प्राप्त की है। उसने गुड़गांव में आर्टिकल शिप की है। अभी हैदराबाद में परिवार के साथ रह रही बेबिका के पिता हैदराबाद में प्राइवेट सर्विस कर रहे हैं। जहां वह परिवार के साथ रहती है। बेबिका के सीए बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। पूर्व सरपंच रमेश सर्राफ धमोरा ने बेबिका के सीए बनने पर बधाई दी है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- नवंबर परीक्षा परिणाम जानने के लिए स्टूडेंट्स को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in के होम पेज पर रिजल्ट सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नए पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम और नंबर ऑनलाइन देख सकेंगे।
- स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर सकते हैं।