मंत्रिमंडल के साथ CM की अनौपचारिक बैठक, कहा- 3 दिन जयपुर और 3 दिन अपने क्षेत्र में रहें
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अपनी पहली अनौपचारिक बैठक की। बैठक में सरकार की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री शर्मा ने मंत्रियों को तीन दिन जयपुर और तीन दिन फील्ड में रहने के निर्देश दिए और संबंधित विभागों में पूरी जानकारी के साथ काम करने की हिदायत दी।
जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद रविवार को पहली बार सभी मंत्रियों को भोजन पर आमंत्रित किया था। यहां हुई अनौपचारिक बातचीत में सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों के साथ आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री शर्मा ने मंत्रियों को तीन दिन जयपुर और तीन दिन फील्ड में रहने के निर्देश दिए। साथ ही मंत्रियों को अपने विभागों में पूरी जानकारी के साथ काम करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अनुरूप योजनाओं को आम लोगों को तक पहुंचाने के लिए पूरी निगरानी रखने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित इस भोज के लिए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, शिक्षामंत्री मदन दिलावर, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, कानून मंत्री जोराराम कुमावत, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, राज्यमंत्री संजय शर्मा, गौतम कुमार दक, ओटाराम देवासी, विजय सिंह चौधरी, मंजू बाघमार और केके विश्नोई पहुंचे।