बेटी की शादी में स्पेशल गाना गाएंगे आमिर खान:आयरा-नुपुर ने सिटी पैलेस और लेक पैलेस पर कराया फोटो शूट, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने खेला टेबल टेनिस
बेटी की शादी में स्पेशल गाना गाएंगे आमिर खान:आयरा-नुपुर ने सिटी पैलेस और लेक पैलेस पर कराया फोटो शूट, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने खेला टेबल टेनिस

उदयपुर : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी बेटी की शादी के लिए शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंच गए थे। वेडिंग वेन्यू होटल ताज अरावली में शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। 8 जनवरी से फंक्शन शुरू होंगे। इससे पहले दूल्हा-दुल्हन के परिवार और कुछ दोस्त पहुंच गए हैं।
आमिर खान और उनका बेटा आजाद शुक्रवार को पिछोला झील के बीच बने फाइव स्टार लेक पैलेस होटल में ठहरे हुए हैं। वहीं उनकी बेटी आयरा, दामाद नुपुर शिखरे सहित परिवार के अन्य सदस्य होटल ताज अरावली में गए थे। शनिवार सुबह आमिर भी बेटे के साथ होटल ताज में आ गए।

होटल ताज अरावली में होगी शादी
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान ने जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे को अपना हमसफर चुना हैं। दोनों ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब लेकसिटी में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। इसके लिए आमिर शादी से 3 दिन पहले ही उदयपुर पहुंच गए हैं। होटल ताज अरावली में शादी होगी।

सिटी पैलेस और लेक पैलेस पर कराया फोटो शूट
आमिर खान की बेटी आयरा और उनके दामाद नुपुर ने ऐतिहासिक सिटी पैलेस और लेक पैलेस होटल में फोटो शूट कराया। पिछोला झील किनारे बने सिटी पैलेस में पूर्व मेवाड़ राज परिवार निवास करता है। वहीं लेक पैलेस होटल पिछोला झील के बीच बनी है जहां वोटिंग के जरिए पहुंचते हैं। झील की सुंदरता और चारों ओर पहाड़ी वाला यह नजारा बेहद सुंदर लगता है।
आमिर ने बेटे के साथ खेला टेबल टेनिस
आमिर खान अपने पूरे परिवार के साथ होटल ताज में हैं। उनके साथ नुपुर शिखरे का परिवार भी हैं। आयरा और नुपुर के कुछ दोस्त भी मुंबई से दोनों के साथ शुक्रवार को आए थे। शनिवार का पूरा दिन सभी ने होटल के अंदर ही बिताया। आमिर ने अपने छोटे बेटे आजाद के साथ टेबल टेनिस और वीडियो गेम खेला। दिन में सभी ने एक साथ लंच किया। साथ ही दिन में आयरा और नुपुर का फोटो शूट किया गया। होटल के अंदर शादी की तैयारियां शुरू हो गई है।

बेटी के लिए आमिर खान गाएंगे स्पेशल सॉन्ग
लेकसिटी के होटल ताज अरावली में 8 जनवरी से वेडिंग के फंक्शन शुरू होंगे, जिसमें संगीत सेरेमनी सबसे खास रहेगी। खुद आमिर खान अपनी बेटी के लिए स्पेशल सॉन्ग गाने वाले हैं। कुछ आर्टिस्ट भी इसमें परफोर्म करेंगे। मेहंदी सहित अन्य रस्में भी धूमधाम से निभाई जाएंगी। इसके अलावा वेडिंग मेन्यू में स्पेशल राजस्थानी जायका भी रखा गया है। इसके अलावा गुजराती, पंजाबी और महाराष्ट्रीयन फूड भी मेहमानों को परोसा जाएगा।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने तैयार किया पूरा वेडिंग प्लान
आमिर खान शादी से 3 दिन पहले शुक्रवार को ही उदयपुर पहुंच गए थे। आमिर खान ने ही वेडिंग तैयारियों का पूरा प्लान डिसाइड किया है। जिसमें वेडिंग वेन्यू से लेकर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री, खाने का मेन्यू आदि शामिल हैं। वेडिंग के दौरान आमिर खान ताज अरावली होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे। 7 जनवरी से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज शामिल हो सकते हैं।

आयरा ने फोटो किया शेयर
वेडिंग वेन्यू पहुंचने पर शुक्रवार रात को मेहमानों ने जमकर डांस किया। दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ने सोशल मीडिया फोटो भी शेयर किए हैं। एक फोटो में नुपुर की मां आमिर की फिल्म पीके के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं एक फोटो आयरा ने भी शेयर किया गया। इस फोटो में आयरा और नुपुर दोनों सो रहे हैं।


कौन हैं नुपुर शिखरे
नुपुर शिखरे पेशे से एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। उनका परिवार पुणे में रहता है, जहां उनकी मां एक डांस टीचर हुआ करती थीं। नुपुर पिछले कई सालों से मुंबई में ही रहे हैं। कुछ सालों पहले नुपुर, आयरा के फिटनेस ट्रेनर थे। साथ समय बिताते हुए दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था, जिसके बाद नवंबर 2022 में नुपुर ने एक ईवेंट के दौरान आयरा को शादी के लिए प्रपोज कर अंगूठी पहनाई थी।

