शिक्षिका ने दो अध्यापकों पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप:20 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर गुस्साए ग्रामीण, गांव में तनावपूर्ण माहौल
शिक्षिका ने दो अध्यापकों पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप:20 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर गुस्साए ग्रामीण, गांव में तनावपूर्ण माहौल

नीमकाथाना : नीमकाथाना एक शिक्षिका ने स्कूल के ही कुछ अध्यापकों पर छेड़छाड़ और वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर प्राचार्य राजेन्द्र कुमार ने जांच की तो पीड़िता ने आपबीती बताई। अधिकारियों ने स्कूल स्टाफ के भी बयान लिए हैं।
जानकारी के अनुसार करीब 20 दिनों से स्कूल में यह मामला चल रहा है। 15 दिन पहले स्कूल में ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य को अनुशासन सुधारने का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर विद्यालय का स्टाफ नहीं बदला गया तो 6 जनवरी को विद्यालय में तालाबंदी की जाएगी। 6 जनवरी को स्कूल खुली तो ग्रामीण एकत्रित होकर विद्यालय के गेट के सामने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मामले को बढ़ता देख स्कूल के प्राचार्य ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की समझाइश की।
दो गुट में बंटे ग्रामीण, चले लाठी-डंडे
कुछ ग्रामीण विद्यालय स्टाफ को हटाने की मांग को लेकर तालाबंदी करने लगे तो कुछ ग्रामीण युवक विद्यालय के पक्ष में आ गए और तालाबंदी नही होने दी, जिस पर स्कूल गेट के बाहर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
विद्यालय प्रकरण को लेकर दोपहर सवा तीन बजे ढाणी गुवार में सेवानिवृत्त बुजुर्ग ने शिक्षक की पिटाई कर दी। कुछ लोग हाथों में कुल्हाड़ी, डंडे लेकर सड़कों पर खड़े रहे। देर शाम छह बजे दूसरे गुट के युवक भी सड़कों पर नजर आए। विद्यालय प्रकरण को लेकर गांव में माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है।
जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि विद्यालय प्रकरण को लेकर दो प्राचार्य को जांच के लिए लगाया गया है। दोनों प्राचार्य ने विद्यालय स्टाफ के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी मामले की जांच की जा रही है।