दुधवा गांव की उज्जवल आशा: गांधी फेलो ने शिक्षा में की नई पहल बनाया स्कूल में छात्र अधिगम केंद्र
दुधवा गांव की उज्जवल आशा: गांधी फेलो ने शिक्षा में की नई पहल बनाया स्कूल में छात्र अधिगम केंद्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार
दुधवा : गांधी फेलो अलीशा सिंह ने अपने सामर्थ्य और समर्पण से दुधवा गांव को एक नई ऊँचाई पर पहुंचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर गांव के सरपंच, शिक्षक, और ग्रामीणों के साथ मिलकर फंड इकठ्ठा किया है।
अलीशा ने बताया, “मेरा लक्ष्य है कि हम गांव के बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़कर 21वीं सदी के कौशलों से समर्थित करें।”
उन्होंने गांव के स्कूलों में ‘स्टूडेंट्स अधिगम केंद्र’ बनाने का कारगर प्रस्तुत किया है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य है छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल करने में सहायक होना।
स्थानीय लोगों ने अलीशा की इस पहल को सराहा, और उनके साथमिलकर गांव की समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उनका सामूहिक समर्थन बढ़ा है, और गांव में एक नई ऊर्जा की बौछार हो रही है।
गांधी फेलो अलीशा सिंह ने यह साबित किया है कि सही दिशा और संघर्ष के साथ हर कठिनाई को पार किया जा सकता है, और एक सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत व्यक्तिगत समर्थन और समृद्धि से होती है।