जयपुर : राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को सचिवालय में कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद किरोड़ीलाल बोले- 20 साल पहले इसी चेम्बर में कार्यभार संभाला था। मैंने गांव में किसान के घर जन्म लिया। संयोग से मुझे कृषि और ग्रामीण विकास विभाग मिल गया।
विभाग को लेकर नाराजगी के सवाल पर किरोड़ीलाल ने कहा- मेरी कोई नाराजगी नहीं हैं। कल शाम को विभाग का बंटवारा हुआ। आज मैंने कार्यभार संभाल लिया। जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है, उसे सत्य निष्ठा से निभायेंगे।
सुमित गोदारा बोले- साल 2011 के बाद से एनएफएसए में कोटा नहीं बढ़ा
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान मंत्री सुमित गोदारा ने कहा- साल 2011 के बाद से एनएफएसए (नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट) में जो कोटा नहीं बढ़ा है। अब वो कोटा बढ़ाने का प्रयास रहेगा। इससे प्रदेश में कोई भी एनएफएसए लाभार्थी राशन से वंचित नहीं रहे।
उन्होंने कहा- अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। ऐसे में केन्द्र सरकार से जो भी लाभ राजस्थान को मिल सकता है। उसे राजस्थान को दिलाने की कोशिश रहेगी। एनएफएस से वंचित लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ना पहली प्राथमिकता रहेगी।
इंदिरा योजना की खामियों को करेंगे दूर
मंत्री सुमित गोदारा ने कहा- इंदिरा योजना में कई खामियां थी। अब उन खामियों को दूर किया जाएगा। यह इनेशेटिव बीजेपी का था। इसका फायदा जनता को मिल रहा था। बीजेपी सरकार ही इस योजना को लेकर आई थी। कांग्रेस ने हमारी योजना का नाम बदला था।
प्रधानमंत्री की बात हमारे लिए पत्थर की लकीर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में विधायकों व पदाधिकारियों की बैठक में नसीहत दी थी कि विधायक व मंत्री गुटबाजी और भ्रष्टाचार से दूर रहे। वहीं अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग में कम ध्यान दे। पीएम ने कहा था कि सभी अधिकारी काम करते है। नेता को काम करवाना आना चाहिए।
इस सवाल के जवाब में मंत्री सुमित गोदारा ने कहा- पीएम मोदी की बात हमारे लिए पत्थर की लकीर है। उन्होंने जो कहा उसे हम सही तरीके लागू करेंगे। हमारे लिए खुशी की बात है कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सानिध्य मिला।