परमहंस पंडित गणेश नारायण भंडारा समिति की बैठक:बाबा की पुण्यतिथि पर भंडारे का होगा आयोजन, 18 जनवरी को होगा जागरण
परमहंस पंडित गणेश नारायण भंडारा समिति की बैठक:बाबा की पुण्यतिथि पर भंडारे का होगा आयोजन, 18 जनवरी को होगा जागरण

चिड़ावा : चिड़ावा के आराध्य संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की पुण्यतिथि के अवसर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शहर के मुख्य बाजार स्थित बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर परिसर में परमहंस पंडित गणेश नारायण भंडारा समिति की बैठक विजय ककरानिया की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में आगामी 18 जनवरी को जागरण और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित करने व 19 जनवरी को भंडारे का आयोजन करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। इस दौरान मंदिर की साज सज्जा, मंच, साउंड, रसोई, प्रचार प्रसार सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अलग अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
ये रहे मौजूद
इस दौरान पवन प्रमोद भीमराजका, विजय ककरानिया, राकेश – राजेश वेद, महेश सर्राफ, महेश मोदी, संजय दाधीच, दामोदर हिम्मतरामका, महावीर मालानी, रामकिशन केडिया, अरुण रामभरोसा, प्रकाश अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, विनीत जाजू, श्रवण पारीक, सुनील मक्खन डालमिया, महेश हिम्मतरामका, बेनिप्रसाद भीमराजका, अनिल, मंदिर महंत विनोद चौरसिया सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।