खेतड़ी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर लेकर विवाद:प्रस्तावित भूमि का ग्रामीणों ने किया विरोध
खेतड़ी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर लेकर विवाद:प्रस्तावित भूमि का ग्रामीणों ने किया विरोध, तो XEN ने सरपंच सहित अन्य पर दर्ज कराया मामला
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। प्लांट को लेकर नानूवाली बावड़ी के ग्रामीण विरोध कर चुके हैं, वहीं परियोजना के एक्सईएन ने नानूवाली बावड़ी सरपंच सहित अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला थाने में दर्ज करवाया है। सीआई विनोद सांखला ने बताया कि अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दी कि परियोजना क्रियान्वयन को लेकर नानूवाली बावड़ी में प्रस्तावित भूमि पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। राजस्व गांव नानूवाली बावड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खातेदारी भूमि पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए अनुबंध किया गया था। वहीं पूर्व में भी 23 अगस्त को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया था।
सरपंच पर धमकी देने का आरोप
इस दौरान प्रस्तावित भूमि पर कार्य करने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न की गई और कार्य को नहीं करने दिया गया। अधिकारियों द्वारा जानकारी जुटाने पर सामने आया कि सरपंच रमेश कुमार सैनी ने कुछ महिलाओं को लाकर मौके पर कार्य को बाधित कर बंद करवा दिया। जिस पर जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो सरपंच रमेश सैनी महिलाओं के साथ जेसीबी के आगे खड़े होकर कार्य करने पर मारपीट की धमकी देने की बात सामने आई। साइट पर काम बंद होने पर एसडीएम जयसिंह चौधरी को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नानूवाली बावड़ी के ग्रामीण सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूर्ण नहीं करने दे रहे हैं, जिससे कार्य बाधित हो रहा है।
सरपंच बोले-पालिका को गंदगी नहीं फैलाने देंगे
सरपंच रमेश सैनी ने बताया कि नगर पालिका अपने क्षेत्र में कुछ भी बनाए उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, जहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है। वह ग्राम पंचायत नानूवाली बावड़ी के क्षेत्र अधिकार में है। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड तो यहां खातेदार है, जबकि अधिकार क्षेत्र ग्राम पंचायत की है। यहां नगर पालिका द्वारा गंदगी नहीं फैलाने दी जाएगी। यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने से नानूवाली बावड़ी के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सीआई विनोद सांखला ने बताया कि एक्सईएन की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले की जांच एएसआई देवेंद्र सिंह कर रहे हैं।