नरहड़ दरगाह : सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से कम्बल वितरण किया गया। हजरत हाजिब शकरबार शाह दरगाह परिसर में स्थित फाउंडेशन के ऑफिस के सामने आयोजित कार्यक्रम में आज 500 से अधिक कम्बल वितरित किए गए।
आपको बता दें कि नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन द्वारा हर साल सर्दियों मे जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी बढ़ती सर्दी को देखते हुए फाउंडेशन ने क्षेत्र के दिव्यांग, वृद्ध, असहाय, रैन बसेरों, झुग्गी बस्तियों व फुटपाथ पर रहने वाले जरुरतमंद लोगों को दरगाह परिसर में कम्बल वितरित किए हैं। इस दौरान वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान भी मौजूद रहे।
फाउंडेशन निदेशक शाहिद-शमीम पठान ने बताया कि नरहड़ दरगाह के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो मे भी जरुरतमंदो को कम्बल वितरित किए जाएंगे। आज कम्बल वितरण कार्यक्रम में पूर्व सचिव शमीम पठान, सचिव उस्मान पठान, करीम पीरजी, रफीक पीरजी, सिराज अली, कल्लु पीरजी, मुन्ना जयपुरी, धर्मवीर सिंह, पियूष चतुर्वेदी, राकेश आदि मौजूद रहे।
दरगाह में जल्द लगेगा सोलर प्लांट
फाउंडेशन की तरफ से दरगाह में लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था के लिए सौर ऊर्जा का प्लांट भी जल्दी ही लगाया जाएगा। फाउंडेशन निदेशक शाहिद-शमीम पठान ने बताया कि दरगाह में 24 घंटे रोशनी की व्यवस्था के लिए भामाशाहों के सहयोग से सोलर प्लांट लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।