अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, पुष्प वर्षा से स्वागत
अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, पुष्प वर्षा से स्वागत

जसरापुर : अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को कलश यात्रा निकाली। पूजित अक्षत को जसरापुर के बाद मंदिर में रखा गया। इससे पूर्व अयोध्या में पूजित अक्षत गाजे बाजे के साथ डीजे की धुनों पर मंगल गीत गाते हुए भगवान जय श्रीराम के जयकारों के साथ मुख्य बाजार, बस स्टैंड, कुम्हारों का मोहल्ला एवं ग्राम पंचायत भवन से होते हुए ग्रामवासियों ने हाथों में जय श्रीराम के ध्वजा लेकर बड़ा मंदिर तक अयोध्या में पूजित अक्षत के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। अक्षत कलश यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प बरसाकर स्वागत किया। खेतड़ी से पहुंचे करणसिंह एवं बालकृष्ण खेतड़ी तहसील संयोजक के अक्षत लेकर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि भगवान राम के जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर निर्माण की इस शुभ बेला सतत संघर्ष के बाद प्राप्त हुई। 22 जनवरी को भगवान राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के समय दोपहर को अपने ग्राम के मंदिरों को अयोध्या जैसा सजाना है तथा सामूहिक भजन कीर्तन, सुंदरकांड पाठ करना है तथा रात्रि में दिवाली की तरह दीपक जलाने को कहा। इस अवसर पर झंडूराम गुर्जर, सूबेदार महेंद्र सिंह, सुरेंद्र जांगिड़, प्रकाश ठेकेदार, छगनलाल शर्मा, मदनलाल जांगिड़, प्रभु दयाल भार्गव, सुनील चनेजा, राकेश पांडे, राजेश कुमावत प्रधानाचार्य दीपचंद छावड़ी, धर्मपाल पुरोहित, रघुवीर योगी, कालू सोनी, मुकेश केडिया, मनोज शर्मा, किशोर जांगिड़, गोमाराम खींची, अनुराग तिवाड़ी, ओमपाल सिंह, मोतीलाल जोशी, रमेश जलेंद्रा, कमल नायक, संजय सिंह, विजय पांडे सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।