मंड्रेला में रक्तदान शिविर:समाजसेवा कमलेश नोखवाल की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजन, युवाओं में दिखा उत्साह
मंड्रेला में रक्तदान शिविर:समाजसेवा कमलेश नोखवाल की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजन, युवाओं में दिखा उत्साह

चिड़ावा : मंड्रेला कस्बे के चिड़ावा रोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला में बुधवार को समाजसेवी कमलेश कुमार नोखवाल की 19वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंड्रेला सरपंच कुलदीपसिंह शेखावत ने की। इस अवसर पर सीएचसी अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नही जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है और इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नही है।
उन्होंने कहा एक बार रक्तदान करने से आप लोग तीन लोगो का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है। जिससे शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र एवं फल भेंट किए गए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पप्पू नोखवाल, बलराम नोखवाल, विनोद नोखवाल, बीरबल नोखवाल, उल्लास चेजारा, सुशील कुमावत, राधेश्याम सिंघाठीया, प्रमोद कुमावत, परमानंद कुमावत, कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद सिंघल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, पूर्व प.स.सदस्य विनोद सिंह निर्वाण, पूर्व सरपंच सुरेश सोनी, युवा कार्यकर्ता गौरव मित्तल, सज्जना देवी, पूनम देवी, सुमन देवी, अंजना देवी, मिंटू नोखवाल, आदर्श नोखवाल, रितिक प्रजापत, सुरेंद्र प्रजापत, सचिन वर्मा चिड़ावा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।