डोटासरा बोले- राजस्थान में भजनलाल की नहीं, पर्ची की सरकार:टीटी को मंत्री बनाकर जनता को ठेंगा दिखाया, शेखावत बोले- इसकी चिंता कांग्रेस को क्यों?
डोटासरा बोले- राजस्थान में भजनलाल की नहीं, पर्ची की सरकार:टीटी को मंत्री बनाकर जनता को ठेंगा दिखाया, शेखावत बोले- इसकी चिंता कांग्रेस को क्यों?

श्रीगंगानगर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- राजस्थान में भजनलाल शर्मा की नहीं, पर्ची की सरकार है। उन्होंने श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाने पर पर भाजपा पर हमला बोला। कहा- भाजपा ने जनता को ठेंगा दिखा दिया। इधर, डोटासरा के बयान पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा- आचार संहिता का ध्यान रखने वाली कांग्रेस नहीं, चुनाव आयोग है।
श्रीगंगानगर में डोटासरा मंगलवार को शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की आदत है कि वो लोगों के लिए नहीं सरकार में आने के लिए काम करती है। जनादेश का सम्मान नहीं करती। अपनी बात को थोपकर जनता को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। उसी के तहत टीटी को मंत्री बना दिया गया।
हमारी आपत्ति यह है कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद कोई घोषणा नहीं की जा सकती, लेकिन भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जनता को ठेंगा दिखा दिया। जनादेश की प्रतीक्षा ही नहीं की।

विभाग के लिए भी आएगी पर्ची
डोटासरा बोले- भाजपा ने जनता को कह दिया की टीटी को इसलिए वोट देना है, क्योंकि उन्हें मंत्री बना दिया गया है। इससे जनता में रोष है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को पर्ची सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश में भजनलाल शर्मा की नहीं, पर्ची सरकार है। ये पर्ची सरकार एक माह में मंत्रिमंडल नहीं बना पाई।
आखिर में मंत्रिमंडल के लिए भी सीएम दिल्ली से पर्ची लाए। शपथ ग्रहण समारोह में ही सीएम को पता लगा- किसे मंत्री बनना है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन तो हो गया, लेकिन अभी विभाग घोषित नहीं किए हैं। इसके लिए फिर एक पर्ची दिल्ली से आएगी।

शेखावत ने डोटासरा पर किया पलटवार
इधर, डोटासरा के बयान पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने पलटवार किया है। शेखावत ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मंत्री बनाना अथवा नहीं बनाना लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान प्रदत्त अधिकार है। इसी के तहत यह किया गया।
उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ है, चुनाव आयोग उस पर निर्णय करेगा। इसकी चिंता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को क्यों है? संविधान प्रदत्त व्यवस्था है कि किसी भी व्यक्ति को मंत्री बनाया जा सकता है।