South Korea: विपक्ष के नेता पर सरेआम हमला, हमलावर ने गर्दन पर मारा चाकू; गंभीर हालत में ले जाए गए अस्पताल
Attack on South Korean opposition leader Lee Jae Myung: दक्षिण कोरिया की योनहैप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।
Attack on South Korean opposition leader Lee Jae Myung: दक्षिण कोरिया के विपक्ष के नेता ली जे-म्यूंग पर मंगलवार को जानलेवा हमला हुआ। बुसान शहर में उन पर अज्ञात शख्स ने 20-30 सेंटीमीटर लंबे हथियार से हमला कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस वक्त ली पर हमला हुआ, उस वक्त वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स ने बाईं तरफ से आकर उनकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिए।
दक्षिण कोरिया की योनहैप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। ली विपक्ष की सबसे बड़ी डेमोक्रेटिक पार्टी के मुखिया हैं। वे मंगलवार को ही बुसान के गैडियोक द्वीप पर हो रहे नए एयरपोर्ट के निर्माण को देने गए थे।
बहुत कम अंतर से हारे थे राष्ट्रपति का चुनाव
ली जे म्युंग दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। ली की उम्र 59 साल है और वे वहां की डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया अध्यक्ष हैं। 2022 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रोचक मुकाबले में उन्हें सिर्फ 0.73 फीसदी वोटों से हार मिली थी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हमले के बाद वे बेहोश हो गए और अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें होश आया।
#Breaking
Developing story- South #Korea opposition chief Lee Jae-myung was stabbed in the neck during a visit to the southern port city of #Busan on Tuesday.pic.twitter.com/5A764m6QEg— Serena Xue Dong (@theserenadong) January 2, 2024
Breaking: South Korean opposition leader Lee jae_myung stabb at press conference https://t.co/bdAxQUIF92
— John De Beloved (@Papacy1988) January 2, 2024
ऑटोग्राफ लेने के बहाने ली के करीब पहुंचा हमलावर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना दक्षिण कोरिया के समयानुसार सुबह 10.27 बजे हुई और यह कैमरे में भी कैद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर ऑटोग्राफ लेने के लिए ली के करीब पहुंचा और उनकी गर्दन पर वार कर दिया। उसने जिस हथियार से ली को मारा, वह करीब 20 से 30 सेंटीमीटर लंबा था। इस घटना की वायरल तस्वीरों में ली को जमीन पर लेटा देखा जा सकता है। इस दौरान उनके समर्थकों ने खून के बहाव को रोकने के लिए गर्दन पर रुमालों को लपेट रखा है।
घटना के 20 मिनट के अंदर ही ली को पुसान नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया। बताया गया है कि ली होश में हैं, लेकिन उनकी गर्दन से लगातार खून बह रहा था।
उनके कैंपेन मैनेजर पर भी हो चुका है हमला
सामने आई तस्वीर में वे घायल पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। खून को रोकने के लिए उनके गले पर एक रुमाल लगाया गया है। हमले के बाद वे जमीन पर गिर पड़े थे और लोग उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े। उनकी प्रवक्ता ने सुरक्षा में चूक को लेकर चिंता जताई है। बता दें कि 2022 के मार्च महीने में उनके कैंपेन मैनेजर पर भी जानलेवा हमला किया गया था। हथौड़े से किए गए हमले में वे बेहोश होकर गिर गए थे। इलाज के बाद वे ठीक हो गए।
राष्ट्रपति ने जताई घटना पर चिंता
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने इस घटना पर चिंता जताई है और बताया कि वे विपक्ष के प्रमुख नेता के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।