कॉलेज में फीस कम करने की मांग:छात्र-छात्राओं ने दिया प्राचार्य को ज्ञापन, तीन गुना फीस वसूलने का आरोप
कॉलेज में फीस कम करने की मांग:छात्र-छात्राओं ने दिया प्राचार्य को ज्ञापन, तीन गुना फीस वसूलने का आरोप

खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को फीस कम करवाने की मांग को लेकर प्राचार्य महिपाल सिंह को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर तीन गुना फीस वसूल करने का आरोप लगाया है। युवाओं की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नियमित व स्वयंपाठी स्टूडेंट्स के परीक्षा आवेदन लिए जा जा रहे हैं। इसमें स्टूडेंट्स से तीन गुना फीस वसूल की जा रही है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने पिछले वार्षिक फीस नियमित विद्यार्थी की 1390 रुपए तथा स्वयंपाठी विद्यार्थी के 18 सौ रुपए ली गई थी, लेकिन इस साल सेमेस्टर की प्रणाली लागू होने के साथ ही फीस भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की फीस अलग से ली जाएगी, जो की कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से तीन गुना फीस वसूल की जाएगी।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से इस प्रकार से फीस वसूल करने की नीति लागू होने से कालेज में पढ़ने वाले युवाओं के साथ को कुठाराघात किया जा रहा है। वही बच्चों से ज्यादा पैसे वसूल कर उन्हें आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं जो गरीब व किसान वर्ग से संबंध रखते हैं। यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से इस प्रकार तीन गुना फीस वसूली के चलते विद्यार्थी काफी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कोई कठोर कदम नहीं उठाया तो युवा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
इस मौके पर पायल नायक, सीमा सैनी, पूनम गुर्जर, दिनेश कुमार, आशीष, संदीप, अभिषेक गोठवाल, आरती, मोनिका गुर्जर, मनजीत, सोनम सेन, विक्रम सिंह, दीपक, पंकज कुमार, अनिल कुमार सहित अनेक युवा मौजूद थे।