खेतडी नगर : खेतडी नगर गैस एजेंसियों पर उज्जवला गैस कनेक्शन की केवाईसी को लेकर उपभोक्ताओं को घंटों कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। खेतड़ी में एचपी गैस एजेंसी के सामने कतार में लगी महिला विमला देवी, रेनू व सरोज ने ने बताया कि सुबह से ही एजेंसी के सामने लाइन लग जाती है। शाम तक भी उनका नंबर नहीं आ रहा है। उज्जवला गैस के कनेक्शन अधिकतर महिलाओं के नाम होने से महिलाओं को लाइन में लगना पड़ रहा है।
एजेंसी प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि उनकी एजेंसी में 5600 उज्जवला गैस कनेक्शन जारी किए हुए हैं, जिनमें से अभी तक 1500 की ही केवाईसी हो पाई है। इसके अलावा सामान्य गैस कनेक्शन के उपभोक्ता के लिए कोई पाबंदी नहीं है। वह कभी भी अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी करवा सकते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर के उज्जवला गैस कनेक्शनधारक को एक जनवरी से 450 रुपए में सिलेंडर दिए जाने की घोषणा के बाद से भीड़ उमड़ रही है।