41 दिवसीय भगवान अयप्पा पूजा फुलाभिषेक के साथ हुई संपन्न : 551 दिपक जला कर मंदिर को किया रोशन
पंडित सी ज्योतिष ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर अयप्पा पूजा का किया समापन, अयप्पा पूजा का मुख्य आकर्षण का केंद्र फूलाभिषेक रहा।

खेतड़ी नगर : केसीसीके सुभाष मार्केट स्थित अयप्पा मंदिर में अयप्पा सेवा समिति के तत्वाधान में चल रही 41 दिवसीय भगवान अयप्पा पूजा का समापन बुधवार देर रात्री को समापन हुई। पंडित सी ज्योतिष ने विधिवत रूप से पूजा अंर्चना कर प्रसाद वितरण कर पूजा का समापन किया। मंदिर को फूलों व 551 दीप जलाकर रोशनी की। पंडित सी ज्योतिष ने बताया कि 41 दिनों तक चलने वाली भगवान अयप्पा पूजा का समापन गुरूवार को हुआ।
जिसमें सर्व प्रथम सुबह चार बजे चार निर्मलिय दर्शन कर साढ़े चार बजे भगवान के अष्टाभिषेक के साथ पूजा प्रारंभ हुई, शाम साढ़े पांच बजे अष्टद्रव गनेश हवन, नाग पूजा, मध्यान पूजा के साथ फुलाभिषेक कर आरती के साथ समापन हुई। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धांलूओं ने गुड़ व चावल से बना प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि पूजा का आकर्षण का केंद्र भगवान अयप्पा की फुलाभिषेक का रहा।
इस मौके पर सजू सी सैम, डा. सुजिता सैनी, डा. संजय सैनी, जयंत सोनी, डा. कृष्ण मूर्ति, शशी नायर, रजत, रणजीत, अनिल कुमार, अनिकेत सिंह, श्री कांत, ओमनाथ रेड्डी, विकास शर्मा, पियूष पारीक, मुरली कृष्ण, मगेश रेड्डी, किशोर विपिन, विजय लक्ष्मी, रेखा सजू, पुनम सोनी, अनिता पारीक, पुष्पा, निमिसा, वेष्णवी, कृष्ण प्रिया, अतुल्या, वंशीका, भावीन आदि श्रद्धालुओं ने भाग लिया।