पिलानी : सीएसआईआर-सीरी के दो वैज्ञानिकों डॉ. ए. मर्सी लता और डॉ. विषांत को वर्ष 2022 के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर) का युवा वैज्ञानिक पुरस्कार प्रदान किया गया है।
सीरी के चेन्नै केंद्र में कार्यरत डॉ. मर्सी लता को इंजीनियरिंग विज्ञान वर्ग में और पिलानी मुख्यालय में कार्यरत डॉ. विषांत को भौतिक विज्ञान वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार बुधवार को राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली के सभागार में आयोजित समारोह में केंद्रीय विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ एन कलैसेल्वी सहित डीएसटी के पूर्व सचिव डॉ रामासामी, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
दोनों वैज्ञानिकों को उनके द्वारा पांच साल के दौरान मुख्य रूप से भारत में किए गए शोध कार्य के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। सीएसआईआर-सीरी निदेशक डॉ पीसी पंचारिया सहित संस्थान के सभी कार्मिकों ने दोनों वैज्ञानिकों को बधाई दी है।