भगवान की तस्वीर को लेकर डॉक्टर पर भड़के विधायक:बोले-औलाद लूली-लंगड़ी होगी, हराम का कमाते हो, एक्सीडेंट में मारे जाओगे; डॉ. ने कहा-गलत नहीं सुनूंगा
भगवान की तस्वीर को लेकर डॉक्टर पर भड़के विधायक:बोले-औलाद लूली-लंगड़ी होगी, हराम का कमाते हो, एक्सीडेंट में मारे जाओगे; डॉ. ने कहा-गलत नहीं सुनूंगा

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा के सहाड़ा से भाजपा विधायक लादूलाल पितलिया एक अस्पताल में भगवान की तस्वीर हटाने को लेकर डॉक्टर पर भड़क गए। वे औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं ने शिकायत की कि प्रभारी डॉ. राजेंद्र मौर्या के चैम्बर से भगवान की तस्वीरों को हटा दिया गया है। इस पर विधायक ने कहा कि ये दुकानदारी यहां मत चलाओ, किसी और जगह चलाना। एक महीना पहले पेंट हुआ था। अब तक भगवान की तस्वीरें दोबारा नहीं लगाई गई है। किसी का दिमाग नहीं चला क्या। आप इतने समझदार आदमी हो, सनातन धर्म को नहीं मानते हो। मेरे आने से पहले तस्वीर क्यों नहीं लगी। आज अगर मैं यहां नहीं आया होता तो क्या तस्वीर नहीं लगाते क्या?
विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने डॉक्टर से कहा कि आप लोग चिट्ठी लिख कर दे देते हो। मरीजों को दवाइयां बाहर से लेनी पड़ती हैं। बाहर से जांचें करवाने पड़ती है। भगवान से डरो, शर्म करो। आने वाली औलाद लूली-लंगड़ी पैदा होगा। शर्म करो कमीशन लेते हो। एक्सीडेंट में मारे जाओगे। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।
वहीं गंगापुर के जय अम्बेश गुरु सैटेलाइट अस्पताल प्रभारी डॉ. मौर्या ने विधायक के लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं, मैं भी सनातनी हूं। भगवान की तस्वरी जानबूझकर नहीं हटाई है। जहां तक भ्रष्टाचार के आरोप की बात है, यह अगर सच होते तो लिखित में कोई शिकायत क्यों नहीं है। उन्होंने कहा- ज्यादा दिक्कत आई तो VRS ले लूंगा, लेकिन गलत नहीं सुनूंगा।

डॉक्टर ने कहा- पेंट करवाया है, विधायक बोले- चुप रहो इस विवाद के दौरान तस्वीर के संबंध में डॉ. मौर्या ने उनके चैम्बर में हुए पेंट का हवाला दिया तो विधायक पितलिया ने कहा- आप चुप रहिए। सबकी शिकायतें आ रही है। यहां जो भी पेशेंट आते हैं, उनको चिट्ठी देकर भेज देते हो। बाहर से दवाइयां लानी पड़ती है, जांचें बाहर से करवानी पड़ती है। शर्म करो… भगवान भी नहीं छोड़ेगा आपको, भगवान से डरो…. आने वाली औलाद लूली-लंगड़ी, काणी पैदा होगी।
विधायक ने कहा कि गरीब के साथ धोखा करते हो। मुझे गरीब लोग बोलते है, हम यहां डिलीवरी के लिए आते हैं तो उसके भी पैसे लिए जाते हैं। हराम का कमा-कमा के क्या करोगे? पीछे काना-खोड़ा पैदा होगा। एक्सीडेंट में मारे जाओगे। ईमानदारी से चलो भगवान् बहुत अच्छा करेगा।

हालात ठीक हों इसलिए अधिकारियों को चेताया था
मामले को लेकर सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया ने हमारी मीडिया टीम से कहा- पिछले 20 साल से व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई हैं। मेरे कहने का मतलब व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर था, इसका गलत मतलब निकाला गया है। सीएमएचओ से बोलकर काम नहीं करने वालों को एपीओ करने और नया स्टाफ लगाने के लिए कहा है। मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, बाहर की दवाइयां लिख दी जाती है। बीमार चक्कर लगाते रहते हैं। कल रात में भी एक प्रेगनेंट महिला को परेशान होना पड़ा और फोन लगाने के बाद काम हुआ। हालात सुधरें, इस बात को लेकर अधिकारियों को चेताया था।

मौर्या ने कहा- ट्रांसफर करा लूंगा
इधर, डॉ. मौर्या ने कहा- वे हमारी सुन नहीं रहे थे। मैंने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की। विधायक बोलते रहे और मैं सुनता रहा। विधायक लादूलाल पितलिया ने करप्शन के आरोप लगाए। हम चुपचाप सुनते रहे। विधायक ने हमसे कहा- प्लास्टिक के कीड़े पड़ेंगे, कोई पानी पिलाने वाला नहीं मिलेगा। एक्सीडेंट में मारे जाओगे। सुनकर बुरा लगा, लेकिन हम चुपचाप सुनते रहे। मुझे अस्पताल में 4 साल हो गए हैं, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इस तरह से बात नहीं की। ज्यादा ही दिक्कत आई तो VRS ले लूंगा, नहीं तो ट्रांसफर करा लूंगा, लेकिन गलत नहीं सुनूंगा।
डॉ. मौर्या बोले- मैं भी सनातनी
डॉ. मौर्या ने कहा- मैं भी सनातनी हूं, भगवान् को मानता हूं, मेरा नाम ही राजेंद्र है। उन्होंने कहा- 20 दिन पहले अपने चैम्बर का पेंट कराया था। तब यहां भगवान की कागज की तस्वीरें लगी थी। मैंने उन्हें फ्रेम कराने को भेजा है। ऐसी कोई बात नहीं है कि तस्वीरें जानबूझ कर हटाई गई हों। अब भी तस्वीर नहीं लगी है। फ्रेम होकर आएंगी, तब लगवाई जाएगी। पूरे अस्पताल में और भी जगहों पर भगवान की तस्वीरें यथावत लगी हैं।