प्रदेश में जानलेवा डोर का खुला कारोबार:बाजार में बिकता चाइनीज मांझा अफसरों को नहीं दिखता, खरीदकर सौंपा तो बोले, जब्त करेंगे
प्रदेश में जानलेवा डोर का खुला कारोबार:बाजार में बिकता चाइनीज मांझा अफसरों को नहीं दिखता, खरीदकर सौंपा तो बोले, जब्त करेंगे

कोटा : कोटा के बाजारों में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है। इससे कट लगने और पक्षियों के मरने की आए दिन हो रही घटनाओं के बावजूद दोनों नगर निगमाें के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। हमारी मीडिया टीम ने मंगलवार को दुकानाें से चाइनीज मांझा खरीदा। दुकानदार ने चायनीज मांझा देने से पहले तो इनकार किया लेकिन, जैसे ही 1 हजार रुपए दिए तो गोदाम दो रोल मंगवाकर दे दिए। टीम ने दोनों रोल उत्तर नगर निगम उपायुक्त कार्तिकेय मीणा को सौंपे। मीणा ने आश्चर्य जताया और कहा कि मैं खुद एक बार ऐसे ही मांझे की चपेट में आ गया था। उन्होंने अतिक्रमण निरोधक दस्ते और अग्निशमन विभाग को चायनीज मांझे के खिलाफ बुधवार से ही अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार युवती का गला-नाक कटा, 10 टांके आए
पूनम कॉलोनी में रहने वाली खुशी झा हैं। 22 दिसंबर की शाम स्कूटी से सवा 5 बजे छावनी पुलिया से घर जा रही थीं। कटी हुई पतंग का चायनीज मांझा उनके गले में लिपट गया। गनीमत थी कि मुंह पर मास्क, स्कार्फ और हेलमेट लगा था। फिर भी मांझे से मुंह, होठ, गाल और गले पर कट लगे। गले और चेहरे पर 10 टांके लेने पड़े। भाई राहुल ने बताया कि गिरने से स्कूटी भी टूट गई। कोई तेज गति से वाहन उस वक्त अा रहा होता तो हादसा बड़ा हो सकता था।
प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिकने का ऐसे खुलसा किया हमारी मीडिया टीम ने
रिपोर्टर : चायनीज मांझे का रोल मिलेगा क्या, मजबूत होना चाहिए..? (मोहन टॉकीज एरिया)
व्यापारी : यहां तो नहीं है, आप बोलोगे तो मंगवा दूंगा। महंगा मिलता है तो यहां नहीं रखते। दुकान पर लाकर आपको दिखाऊंगा भी नहीं, समझा करो… 500 का एक रोल है।
रिपोर्टर : 500 के दो नोट निकालकर दिए.. आप तो मंगवा दो। अभी 2 रोल दे दो फिर 5 लेकर जाऊंगा।
व्यापारी पैसे लेकर : भैया को अपने साथ ले जाओ। (तुरंत एक कर्मचारी स्कूटी पर आगे-आगे हिरण बाजार की गलियों में होता हुआ गोदाम पर ले गया।) एक गली पहले रूकने को बोला।
रिपोर्टर : यहां क्यों रोक दिया.. मैने पूरे पैसे पहले ही दुकान पर दे दिए हैं।
कर्मचारी : अरे, आपको यहां पर ही रोल लाकर दे रहा हूं, वहां नहीं ले जा सकता। (5 मिनट में ही उसने दो रोल लाकर दे दिए)