[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में क्षतिग्रस्त सड़क हादसों को दे रही न्योता:विधायक ने सीएम को भेजा पत्र, सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में क्षतिग्रस्त सड़क हादसों को दे रही न्योता:विधायक ने सीएम को भेजा पत्र, सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग

खेतड़ी में क्षतिग्रस्त सड़क हादसों को दे रही न्योता:विधायक ने सीएम को भेजा पत्र, सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी में क्षतिग्रस्त सड़कों से आए दिन हो रहे हादसों को लेकर विधायक ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की 59 किलोमीटर की सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की है।

विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि खेतड़ी में सड़कों की हालत काफी दयनीय बनी हुई है, जिसके चलते आए दिन वाहन चालक व राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्र की अधिकांश सड़कें खेतड़ी के खनन क्षेत्र से गुजरती हैं, जो गांवों को जोड़ते हुए नीमकाथाना जिला मुख्यालय व हरियाणा राज्य सीमा को जोड़ती हैं, लेकिन इन मुख्य सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक गुर्जर ने पपुरना से डाबला तक 13 किलोमीटर, निजामपुर मोड़ से हरियाणा सीमा वाया बसई, मेहाडा स्टेट हाईवे की 21 किलोमीटर, मांवडा से मेहाड़ा तक 11 किलोमीटर, मेहाडा से पचेरी तक 14 किलोमीटर की सड़कों को दुरुस्त करवाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जल्द ही स्वीकृत करवाने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि आए दिन होने वाले हादसों से क्षेत्र के लोग काफी आहत हो रहे हैं, जिसके चलते लोग काल का ग्रास बन रहे हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान सड़कों की कार्य समय पर नहीं होने के कारण आज क्षेत्र में सड़कों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। क्षतिग्रस्त सड़कों से वाहनों के आवागमन के समय धूल के गब्बर उठते रहते हैं, जिससे लोगों की सेहत पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है तथा सड़क किनारे रहने वाले व्यापारी व आमजन भी टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के ग्रसित होने लगे हैं।

विधायक ने कहा कि सरकार के गठन के साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर प्रभावी रूप से कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जनता के हित में होने वाले कार्यों की प्रमुखता से आवाज उठाई जाएगी। क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। वहीं खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा।

Related Articles