नीमकाथाना में स्वर्णकार समाज की बैठक:दिनेश सोनी को बनाया जिला अध्यक्ष, सामाजिक उत्थान को लेकर करेंगे कार्य
नीमकाथाना में स्वर्णकार समाज की बैठक:दिनेश सोनी को बनाया जिला अध्यक्ष, सामाजिक उत्थान को लेकर करेंगे कार्य

नीमकाथाना : नीमकाथाना में स्वर्णकार समाज की मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज के हितों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्व सम्मति से दिनेश सोनी (धूनगर) गुहाला को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष, मंत्री और समाज के लोगों ने नव निर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई और माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश सोनी को दो वर्ष के लिए सामाजिक जिम्मेदारी दी। दिनेश सोनी ने बताया कि सहयोग से सामाजिक उत्थान के कार्य करने की बात कही ओर समाज के हितों में कार्य करने की शपथ ली।
यह रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में नन्दलाल सोनी, गिरधारी लाल डांवर, रतन लाल सोनी पाटन, सावरमल सुनालिया, कृष्ण मुरारी, अशोक प्रधान, रामविलास सोनी, विनोद सोनी, पलजी सोनी, पिंटू, अतुल सोनी, किरोड़ी सोनी, विजय सोनी और अन्य स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद रहे।