[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर गुरूद्वारे में मनाया वीर बाल दिवस:असहाय लोगों को राशन किट वितरण कर महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का दिया संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर गुरूद्वारे में मनाया वीर बाल दिवस:असहाय लोगों को राशन किट वितरण कर महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का दिया संदेश

खेतड़ीनगर गुरूद्वारे में मनाया वीर बाल दिवस:असहाय लोगों को राशन किट वितरण कर महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का दिया संदेश

खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर के गुरूद्वारे में मंगलवार को केसीसी प्रोजेक्ट के तत्वाधान में वीर बाल दिवस मनाते हुए गुरू गोविंदसिंह के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावरसिंह और बाबा फतेहसिंह को श्रद्धांजली दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी महाप्रबंधक जीड़ी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि एस गुहा, सजू सी सैम थे, जबकी अध्यक्षता महिला समाज अध्यक्ष रीना गुप्ता ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने धार्मिक ग्रंथी पर रूमाला चढाकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने कहा कि 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्‍मृति में ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 1699 में गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। धार्मिक उत्पीड़न से लोगों की रक्षा करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई थी। गुरु गोविंद सिंह के चारों बेटे खालसा पंथ का हिस्सा थे। इनमें से दो साहिबजादों को धर्म नहीं बदलने पर महज 6 वर्ष और 9 वर्ष की आयु में जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया था। वहीं दो बड़े साहिबजादों ने युद्ध में बलिदान दिया।

उनकी शहादत का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। उसी के तहत देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले महापुरुषों की याद में वीर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम आयोजक ऋचा भटनागर ने बताया कि वीर बाल दिवस के अवसर पर कस्बे के जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरण की साथ ही गुरूद्वारा में संत्सग का आयोजन किया गया। इस मौके आरएस सजवाण, वीके इंद्रा, विपिन शर्मा, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, ऑफिसर्स एशोसिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना व राजवीर, डा. सुजीता, डा. दीपिका खुराना, डा. गोपाल राठी, नागेश राजपुरोहित, राजा आशिष, अभिषेक पारीक, विकास अग्रवाल, बिनायक साहू, डा. संजय सैनी, मलकितसिंह, महेंद्र, मनोज लमोरिया, बाबूलाल सैनी, पार्वती देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles