सीएम भजनलाल बोले- मरीज के घर पर पहुंचेगी जांच मशीनें:अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी, सरकार इस दिशा में काम कर रही
सीएम भजनलाल बोले- मरीज के घर पर पहुंचेगी जांच मशीनें:अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी, सरकार इस दिशा में काम कर रही

जयपुर : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं कि बीमार व्यक्ति को जांच के लिए अस्पताल नहीं आना पड़े। उसके घर तक जांच के लिए मेडिकल वैन पहुंचे। जिसमें सभी तरह की जांच की सुविधा हो। उन्होंने कहा कि हम इसे एग्जामिन करवा रहे हैं। कैलेंडर बनाकर हर व्यक्ति की जांच उसके घर पर ही कराने की दिशा में काम करेंगे। सीएम आज सुशासन दिवस के कार्यक्रम में जयपुर के पास बगरू के अजयराजपुरा में आमजन को संबोधित कर रहे थे।

सीएम भजनलाल ने यहां स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया। वहीं, यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चल रहे कैंप का दौरा किया। सीएम ने कहा कि विकसित भारत यात्रा के जरिए हमें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। केंद्र सरकार की 39 योजनाएं हैं। कोई व्यक्ति छूट न जाए, उसकी चिंता करनी है।