[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोमांचक मुकाबले में रॉयल क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलटॉप न्यूज़

रोमांचक मुकाबले में रॉयल क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल

रोमांचक मुकाबले में रॉयल क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल

फाइनल मुकाबले में उमड़े शहर के युवा, छक्का मारकर नदीम धनूरी ने जिताया कप। विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 31,000 रूपये तथा उपविजेता अक्सा इलेवन टीम को ट्राफी एवं 21,000 रूपये और तृतीय स्थान के लिये युवा सिलावट टीम को ट्रॉफी एवं 5100 रूपये नकद राशि देकर किया सम्मानित।
झुन्झुनूं। डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन द्वारा आयोजित डॉ. एस.डी. चोपदार क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल रोमांचक मुकाबला हुआ। फाइनल मैच अक्सा इलेवन बनाम रॉयल क्रिकेट क्लब टीम के बीच हुआ। अक्सा इलेवन ने पहले खेलकर 12 ओवर में 98 रन बनायें, रॉयल क्रिकेट क्लब ने टारगेट का पिछा करते हुये रोमांचक मुकाबले में 11.4 ओवर में नदीम धनूरी ने छक्का मारकर फाइनल मुकाबला जीता। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं फाउंडेशन के डायरेक्टर एम.डी. चोपदार ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा अगले पांच माह में छः टूर्नामेंट और करवायें जायेगें एवं सभी टूर्नामेंटों में से अच्छी टीमों का सलेक्शन कर नेशनल लेवल का टूर्नामेंट जिला मुख्यालय पर करवाया जायेगा। इस अवसर पर एम.डी. चोपदार ने टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज राहुल सैनी को 4100 रूपये नकद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा क्रिकेट के हीरो नदीम धनूरी को 5100 रूपये नकद राशि देकर सम्मानित किया। वहीं बेस्ट गेंदबाज अरबाज, बेस्ट बल्लेबाज राहुल को ट्रॉफी एवं 2100-2100 रूपये नकद राशि देकर सम्मानित किया तथा विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा आयोजक कमेटी के सभी सदस्यों को एवं टूर्नामेंट के संयोजक सलीम मोती गहलोत को ट्रॉफी देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया एवं अम्पायरों को भी माला पहनाकर और ट्राफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सलीम मोती गहलोत, बाबू भाई परवेज, एडवोकेट इरशाद फारूकी, इस्तियाक कुरैशी, युनुस अली रंगरेज, युनुस चौधरी, सैयद जिबरान, इमरान चीता, मनवर दीवान, बाबू भाई फारूकी, रहमान पेंटर, इस्माईल जोया, इरफान दानका, कैप्टन टीपू सुल्तान, लियाकत अली पीटीआई, मो. आसिफ, मो. समीर, मो. सोयेब, अमन चौहान, मो. शाकिर, अरबाज अली, सकील अहमद, मो. आमिर, तैमूर, साहिल चौहान, मो. असरफ, मो. सोहेल, मो. परवेज, मो. सोहेल, मो. इरफान, मो. आसिफ, असलम, मो. सोयेब, मो. समीर, मो. शाकिर, मो. असरफ सहित शहर के हजारों युवा कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *