बावलिया बाबा का पुण्यतिथि महोत्सव 18-19 जनवरी को:फर्जी लोगों द्वारा चंदा इकट्ठा करने को लेकर मंदिर कमेटी की बैठक, लोगों से सतर्क रहने की अपील की
बावलिया बाबा का पुण्यतिथि महोत्सव 18-19 जनवरी को:फर्जी लोगों द्वारा चंदा इकट्ठा करने को लेकर मंदिर कमेटी की बैठक, लोगों से सतर्क रहने की अपील की

चिड़ावा : चिड़ावा के आराध्य संत पं.गणेशनारायण बावलिया बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव को लेकर कुछ कथित लोग फर्जी रूप से चंदा ऐंठ रहे है। इसको लेकर मंदिर कमेटी ने बैठक कर इसका विरोध जताया और इसको लेकर श्रद्धालुओं को सावधान रहने और मुख्य मंदिर में ही संपर्क करने का निवेदन किया है।
बता दें कि समाधि स्थल पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 18 और 19 जनवरी को होंगे। जिसकी तैयारियों और मंदिर समिति के नाम पर कुछ कथित लोगों द्वारा गलत तरीके से चंदा लिए जाने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बैठक रखी गई। महंत संजय पुजारी ने बताया कि 18 जनवरी को जागरण होगा। वहीं 19 को मेला भरेगा। जिसकी तैयारियों को शुरू कर दिया गया है।
महंत संजय पुजारी ने बताया कि कुछ लोग गलत तरीके से अलग-अलग जगहों पर बावलिया बाबा की तस्वीरें दिखाकर चंदा एकत्र करते हैं। जिसकी रसीद भी समाधि स्थल के नाम से काटी जा रही है। मगर चंदे की राशि मंदिर तक नहीं पहुंचती। कुछ लोगों ने घर पर ही मूर्ति लगा रखी है। जो कि पकड़े जाने पर घर के लिए चंदा मांगे जाने की बात कहते हैं। महंत संजय ने बताया कि चंदा देने के लिए मंदिर में आकर दान पेटी में या मंदिर से रसीद लेकर ही चंदा देवें।
बैठक में संजय हिम्मतरामका, राजू पारीक, पार्षद कोच राजेंद्रपालसिंह, मूलचंद सैनी, मुकेश जलिंद्रा, सुशील सैनी, श्रीराम सैनी, कृष्ण श्योराण, सुमित पुजारी, पुरुषोत्तम पुजारी, शुभम पुजारी, चंदन स्वामी, महेश गोस्वामी, महेश स्वामी, सुमित कुमावत, कृष्ण पुजारी आदि मौजूद थे।