खेतड़ी : खेतड़ी में आज डॉ अंबेडकर मेघवंशी संस्थान की बैठक जितेंद्र मेहरड़ा की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन टोड़ी मोहल्ला खेतड़ी में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक के पद पर सीआई इंद्राज सिंह मरोडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधारी लाल, उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र मेघवाल, महासचिव उमराव चिरानी, कोषाध्यक्ष जयदयाल सिंह गोठवाल मेहाडा गुर्जरवास, सलाहकार मोतीलाल बरवड़, ब्रह्मानंद दोचानिया, अशोक गोठवाल को मनोनीत कर शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर पूर्व संरक्षक श्रवण दत नारनोलिया, लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया, मेघवाल समाज चेतना संस्थान जिला अध्यक्ष सुरेश चीतोसा, नागरमल डिकवाल, सत्यवीर महरानियां जगवीर राम, पार्षद हरमेंद्र चनानीया, गोकुलचंद मेहरड़ा, महेंद्र सिंह गोठवाल, सुरेश बबेरवाल, नवीन, सुनील, विनोद, जुगल किशोर, दाताराम, प्रकाश फौजी, मुकेश, प्रदीप, सुनील व प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।