हिस्ट्रीशीटर नरेश को पिस्टल बेचने वाला आरोपी बीकानेर से पकड़ा:बेचने वाला आरोपी सुखदेव भी बीकानेर का हिस्ट्रीशीटर निकला, नरेश को बेची थी 3 अवैध पिस्टल, 12 कारतूस
हिस्ट्रीशीटर नरेश को पिस्टल बेचने वाला आरोपी बीकानेर से पकड़ा:बेचने वाला आरोपी सुखदेव भी बीकानेर का हिस्ट्रीशीटर निकला, नरेश को बेची थी 3 अवैध पिस्टल, 12 कारतूस

उदयपुर : अंबामाता थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन को 3 पिस्टल और 12 कारतूस बेचने वाले बीकानेर के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पिस्टल और कारतूस तस्कर सर्वोदय बस्ती बीकानेर निवासी सुखदेव उर्फ सुखा पुत्र लूणकरण धवल को गिरफ्तार किया है।
सुखदेव और नरेश करीब 4 साल पहले बीकानेर में एक शादी समारोह में मिले थे। यहीं इनके बीच दोस्ती हुई थी। सुखदेव भी हिस्ट्रीशीटर है। नरेश वर्ष 2019 में जेल से छूटा था और उसे जान का खतरा था। उसने सुखदेव से सम्पर्क किया और बीकानेर गया। जहां सुखदेव ने उसे 90 हजार रुपए में 3 पिस्टल और 12 कारतूस बेचे। यह पिस्टल और कारतूस वह बीकानेर निवासी प्रेमसिंह से लेकर आया था। जिसकी मौत हो चुकी है।
अंबामाता पुलिस सुखदेव को गुरुवार को बीकानेर से पकड़कर लाई। जिसे कोर्ट में पेश किया गया। बता दें, 15 दिसंबर को हरिजन बस्ती निवासी नरेश हरिजन को 7 बदमाशों के साथ गिरफ्तार किया था। वह अपने पुराने दुश्मन प्रवीण वसीटा की हत्या करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 6 अवैध पिस्टल, 7 मैग्जीन, 9 जिंदा कारतूस, 2 चाकू, मिर्ची पाउडर और एसयूवी गाड़ी जब्त की है। पुलिस आगे भी इन गैंग से जुड़े आरोपियों की तलाश में जुटी है।