सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल – किस आईआईटी ने तंजानिया के जांजीबार में पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर स्थापित किया है
जवाब – आईआईटी मद्रास
सवाल – हाल ही किस प्रदेश के सी बकथॉर्न फल को जीआई टैग मिला है
जवाब – लद्दाख
सवाल – भारत के संविधान के किस भाग में मूल अधिकार सन्निहित है
जवाब – तीसरे
सवाल – किसानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए 1920 में बाबा रामचंद्र द्वारा किसान सभा की स्थापना कहां की गई थी
जवाब – अवध
सवाल – ईवी रामास्वामी यानी पेरियार ने किस आंदोलन की शुरुआत की
जवाब – आत्मसम्मान आंदोलन
सवाल – गौतमेश्वर धाम किस जिले में स्थित है
जवाब – प्रतापगढ़
सवाल – पृथ्वीराज चौहान की राजधानी थी
जवाब – अजमेर
सवाल – सूरत किस नदी के तट पर स्थित है
जवाब – ताप्ती
सवाल – भारत में पश्मीना ऊन किससे प्राप्त होती है
जवाब – बकरी