नारनौल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने शपथ ली
नारनौल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने शपथ ली

नारनौल : जिला बार एसोसिएशन नारनौल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को वीरवार को बार हॉल में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। शपथ जिला सत्र एवं न्यायाधीश रजनीश बंसल तथा मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट रविंद्र सिंह यादव ने दिलाई। शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों में नवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट मंजीत यादव, उपप्रधान एडवोकेट विनय कुमार, सचिव एडवोकेट सुमित चौधरी, ज्वाइंट सैक्रेट्री अश्विनी सिंह, खजांची एडवोकेट विपिन कुमार, ऑडिटर एडवोकेट सुगन सिंह छिलरो तथा लाइब्रेरियन कार्तिक यादव शामिल रहे। सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एआरओ एडवोकेट रामजीलाल यादव ने बार चुनाव संपन्न होने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
तत्पश्चात मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि बार चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए हैं तथा इसके लिए सभी अधिवक्तागण बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अधिवक्ताओं ने प्रेम एवं भाईचारे की भी मिसाल कायम की तथा प्रधान एवं सचिव पदों को छोडक़र शेष सभी पदाधिकारी निर्विरोध तरीके से चुन लिए गए। शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे जिला सत्र एवं न्यायाधीश रजनीश बंसल ने कहा कि कल शुक्रवार को उनकी रिटायरमेंट है। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने बार एवं बैंच के बीच बेहतर संबंध रखने का प्रयास किया है। यदि फिर भी उनसे कहीं कोई भूल हो गई तो माफ करें और आगे भी बेहतर संबंध बनाए रखें। नवनिर्वाचित बार प्रधान एडवोकेट मंजीत सिंह यादव ने कहा कि वह बार एवं बैंच के बीच बेहतर संबंध बनाने का प्रयास करेंगे और वकीलों के हक में लड़ते रहेंगे।
इस मौके पर एडीजे डीएन भारद्वाज, एडीजे योगेश चौधरी, एडीजे अमनदीप दीवान, सीजेएम कीर्ति जैन, सीजेएम अंजली जैन लीगल ऐड, एडिशनल सिविल जर्ज अमित सिंह, सीजे (जेडी) अमनदीप के अलावा पूर्व प्रधान एडवोकेट राजकुमार रामबास, पूर्व प्रधान राजकुमार मेहता एडवोकेट, पूर्व प्रधान मनीष वशिष्ठ एडवोकेट एवं सुभाष यादव एडवोकेट समेत अनेक अधिवक्तागण मौजूद थे।