पहले खाना बनाओ फिर पेपर दो:परीक्षा देने आई 10वीं की छात्रा से पहले खाना बनवाया, फिर दिलवाई परीक्षा
पहले खाना बनाओ फिर पेपर दो:परीक्षा देने आई 10वीं की छात्रा से पहले खाना बनवाया, फिर दिलवाई परीक्षा

उदयपुर : पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के रोहनिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को 10वीं की एक छात्रा को परीक्षा देने से पहले शिक्षकों ने विद्यालय में खाना बनवाया। छात्रा का खाना बनाते हुए वीडियो वायरल हाेने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराते हुए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर इंद्रजीत यादव को बताया कि सोमवार को दोपहर 12:30 बजे 10वीं की छात्रा रवीना मीणा निवासी रोहनिया परीक्षा देने विद्यालय आई थी। परीक्षा देने से पहले अध्यापकों और स्टाफ ने रवीना को खाना बनाने के लिए बोला। रवीना ने खाना बना कर खिलाया, जबकि वहां पर खाना बनाने के लिए तीन कर्मचारी नियुक्त कर रखे हैं फिर भी स्टाफ ने रवीना को खाना बनाने के लिए मजबूर किया गया। ग्रामीणों ने कलेक्टर को दर्ज कराई शिकायत में अध्यापकाें पर स्कूल में देरी से पहुंचने का भी आरोप लगाया।