क्या राजस्थानवासियों को नहीं मिलेगा 450 रुपये वाला सस्ता LPG सिलेंडर? लोकसभा में पेट्रोलियम मंत्री ने दिया ये जवाब
केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि राजस्थान में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का उनका कोई इरादा नहीं है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में प्रश्नकाल में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने ये बातें कही है. उन्होने राज्यसभा में कहा कि राजस्थान में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर नहीं मिलेगा. भारत सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.
जयपुर: केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि राजस्थान में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का उनका कोई इरादा नहीं है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में प्रश्नकाल में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने ये बातें कही है. उन्होने राज्यसभा में कहा कि राजस्थान में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर नहीं मिलेगा. भारत सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.
जबाव में क्या बोले पेट्रोलियम राज्यमंत्री:
राज्यसभा में सांसद जावेद अली खान ने सरकार से सवाल करते हुए क्या सरकार ने हाल ही में राजस्थान में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है? उन्होंने सरकार ये भी पूछा कि क्या केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने पर विचार कर रही है? दोनों ही प्रश्नों का लिखित में जवाब देते हुए पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने ऐसी किसी भी घोषणा से इंकार करते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर राजस्थान में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की कोई घोषणा नहीं की गई है.
भाजपा के घोषणापत्र में शामिल यह वादा:
हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मजोरम) में केंद्र में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था और इन दोनों राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में कामयाब रही है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार के गठन के बाद से ही ये सवाल उठने लगा है कि क्या राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा?
संसद में उठा यह मुद्दा:
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जनता से वादा किया था कि वे उज्जवला योजना के तहत जनता को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम करेंगे. जिसकी गूंज आज संसद में भी सुनाई दी. ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि जो 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर का वादा कर बीजेपी इन राज्यों में सरकार बनाने में कामयाब हुई है. इन दोनों ही प्रदेशों की बीजेपी सरकारें इस वादे को कब तक पूरा करती हैं.
603 रुपये में मिलता है फिलहाल सिलेंडर:
बता दें कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 603 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. ऐसे में राजस्थान, मध्यप्रदेश में बीजेपी ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था. अब क्या राजस्थान और मध्य प्रदेश के उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये और देश के दूसरे राज्यों जिसमें बीजेपी शाषित राज्य भी शामिल हैं क्या वहां के लाभार्थियों को 153 रुपये ज्यादा 603 रुपये सिलेंडर रिफिल कराने पर चुकाने होंगे?